ट्रेन में बिना टिकट सफर करते पकड़ाए 1.78 करोड़ यात्री, इंडियन रेलवे ने वसूला इतना जुर्माना
ट्रेन में बिना टिकट सफर करते पकड़ाए 1.78 करोड़ यात्री, इंडियन रेलवे ने वसूला इतना जुर्माना
Share:

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे ने 2021-22 के पहले नौ माह में 1.78 करोड़ से ज्यादा बिना टिकट और बिना सामान की बुकिंग करवाने वाले मुसाफिरों पर कार्रवाई की है. यह जानकारी एक RTI के जवाब में सामने आई है. वर्ष 2019-20 के मुकाबले गत वर्ष इसमें 79 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. वहीं, कोरोना वायरस महामारी के दौरान 2020-21 के वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 27 लाख ही था.

मध्य प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौर द्वारा दाखिल की गई RTI के जवाब में रेलवे बोर्ड ने डेटा मुहैया कराया है. RTI से यह भी पता चला है कि अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान 1.78 करोड़ से ज्यादा मुसाफिरों को बगैर टिकट/अनुचित टिकट और बिना बुक किए सामान के साथ सफर करते हुए पकड़ा गया और उनसे 1,017.48 करोड़ रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2019-2020 के वित्तीय वर्ष के लिए जो कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित नहीं था, 1.10 करोड़ लोग बगैर टिकट यात्रा करते पाए गए और उनसे कुल 561.73 करोड़ रुपये जुर्माना के तौर पर वसूले गए. अप्रैल 2020 से मार्च 2021 यानी वित्त वर्ष 2020-21 के बीच 27.57 लाख लोग बिना टिकट सफर करते पकड़े गए और उनसे 143.82 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया.

Google Map से आप भी कमा सकते है इतने हजार रूपए, जानिए कैसे...?

आज ही आप भी Paytm से उठा सकते है लाखों का लोन, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस

जानिए कौन है अमोल अंबानी, जिन्होंने 24 वर्ष की आयु से भी संभाला अपने पिता का बिज़नेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -