'दिल्ली से बाहर भी भारत बसता है, हमें उसे समझना होगा..', CJI चंद्रचूड़ ने क्यों कहा ऐसा ?
'दिल्ली से बाहर भी भारत बसता है, हमें उसे समझना होगा..', CJI चंद्रचूड़ ने क्यों कहा ऐसा ?
Share:

नई दिल्ली: देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि दिल्ली के बाहर भी एक भारत बसता है। हमें उसके संबंध में जानना होगा। उन्होंने कहा जिला अदालतों पर हमें ध्यान देना होगा। उन्होंने आगे कहा कि न्याय के अधिकार (Right To Justice) को साकार करने में एक अहम घटक (Components) यह सुनिश्चित करना है कि पूरा न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर (Judicial Infrastructure) हो, जो जिला स्तरीय अदालतों से आरंभ होगा।

दरअसल, CJI डी.वाई. चंद्रचूड़, दिल्ली उच्च न्यायालय के ‘एस’ ब्लॉक भवन के उद्घाटन समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, 'मेरा मानना है कि भारत राजधानी से परे भी बसता है।' उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक काल (Colonial Times) में 'हमारी इमारतों का वास्तुशिल्प (Architecture Of Our Buildings) इंसाफ पाने वालों के मन में भय उत्पन्न करने की भावना से बनाया गया था और न्याय देने वाले और न्याय जिनके लिए किया जाता है, उनके बीच विभाजन के लिए ऐसा किया गया।'

चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि इंसाफ को लेकर समझ अब बहुत बदल गई है और अब इस बात की कोशिशें की जा रहे हैं कि लोग हम तक पहुंचें, इसकी जगह लोगों तक पहुंचा जाए। अत्याधुनिक इमारत का उद्घाटन करते हुए CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि, 'यह इमारत आधुनिकता को लोकतांत्रिकता के साथ जोड़ती है और दिल्ली हाई कोर्ट खुद न्यायशास्त्र के राजकीय गलियारों में ताजी हवा का झोंका है।'

राज्यसभा में पहले संबोधन में ही न्यायपालिका पर भड़के उपराष्ट्रपति, उठाया NJAC का मुद्दा

न राहुल की यात्रा काम आई, न केजरीवाल के फ्री वादे, गुजरात ने 'विकास' पर किया वोट

'AAP के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर बधाई', विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले लग गए ये पोस्टर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -