धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए केस
धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए केस
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच आज संक्रमण के 18,833 नए केस दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस के सक्रीय मरीज अब घटकर 2,46,687 लाख हो गए हैं, जो कि बीते 203 दिनों में सबसे कम तादाद है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,09,825 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 57,68,03,867 नमूनों की टेस्टिंग की जा चुकी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 92 करोड़ के पार पहुंच गया है. कल शाम 7 बजे तक वैक्सीन 54 लाख से अधिक खुराक दे दी गईं. राज्यों की यदि बात की जाए तो मिजोरम में बीते 24 घंटों में 1,471 नए केस सामने आए और कोरोना से 4 मौतें हुईं. मिजोरम में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,01,347 हो गए हैं. जिनमें से सक्रिय मामले 16,005 हैं.

अब तक कुल 84,987 लोगों को महामारी से रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं राज्य में अब तक संक्रमण से कुल 335 लोगों की जान गई है. असम में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 385 नए केस दर्ज किए गए हैं, 156 रिकवरी और 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की तादाद 3,071 है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 74.44 पर बंद हुआ भारतीय रुपया

446 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 17,800 अंक के पार

सोना-चाँदी की कीमतों में आई तेजी, जानिए आज का नया भाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -