पिछले 24 घंटों में मिले 84 हज़ार से अधिक नए कोरोना केस, देश का कुल आंकड़ा 39 लाख के पार
पिछले 24 घंटों में मिले 84 हज़ार से अधिक नए कोरोना केस, देश का कुल आंकड़ा 39 लाख के पार
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में अब हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. देश में बीते 24 घंटों में 84,156 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 1,083 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 40 लाख के पास पहुंच गई है. इससे पहले देश में सबसे अधिक केस तीन सितंबर को सामने आए थे, इस दिन 83,883 नए मरीज मिले थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की तादाद 39 लाख 30 हजार पहुँच गई है. इनमें से 68,569 लोगों की जान जा चुकी है. सक्रीय मामलों की संख्या 8 लाख 29 हजार हो गई और 30 लाख 34 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की तादाद की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या लगभग तीन गुना अधिक है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार कमी आ रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.74% हो गई. इसके अलावा सक्रीय मामले जिनका उपचार जारी है उनकी दर भी घटकर 21 फीसद हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है. 

ICMR के अनुसार, कोरोना वायरस के 54 फीसद केस 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों के हैं, किन्तु कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की हुईं हैं. 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 66 लाख नमूने टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 फीसद से कम है.

आज राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के दीक्षांत परेड कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी

National Nutrition Week 2020: रोगों से रहना है दूर तो इन पोषक आहार को डाइट में करें शामिल

2019 में 90 हज़ार युवाओं ने की आत्महत्या, NCRB की रिपोर्ट में सामने आई ये वजह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -