देश में धीमा पड़ा कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले 20 हज़ार नए केस
देश में धीमा पड़ा कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले 20 हज़ार नए केस
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर अभी भी जारी है. हर दिन हजारों की तादाद में नए केस सामने आ रहे हैं. हालांकि आज लगातार आठवें दिन 25 हजार से कम और 17वें दिन 30 हजार से कम केस रिपोर्ट किए गए. बीते 24 घंटे में 20,021 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 279 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 21,131 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल केस बढ़कर 1 करोड़ दो लाख हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 47 हजार 901 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल सक्रीय मामले घटकर 2 लाख 77 हजार पर आ गए. अब तक कुल 97 लाख 82 हजार लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 27 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 88 लाख कोरोना के नमूने टेस्ट किए गए, जिनमें से 7 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सकारात्मकता दर सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम एक्टिव केस हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी केस केरल और महाराष्ट्र से हैं.

स्टॉक पर आज होगा फोकस, शानदार उछाल के साथ शुरू हुआ बाजार

नए साल में बैंकिंग सेक्टर के लिए सबसे बड़ी चुनौती एनपीए से निपटना

ये है 2020 के शीर्ष आईटीईएस खिलाड़ी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -