फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, पिछले 24 घंटों में 100 से अधिक मौत
फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, पिछले 24 घंटों में 100 से अधिक मौत
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते 24 में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,510 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 106 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसको मिलाकर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल केस 1 करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 हो गए हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 7 लाख 86 हजार 457 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हो रही है जो एक चिंता का विषय है। देश में कोरोना में फिलहाल 1 लाख 68 हजार 627 एक्टिव केस हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 57 हजार 157 लोगों की जान जा चुकी है। उधर देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

देश में अब तक 21.60 करोड़ से अधिक कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 28 फरवरी, 2021 तक 21,68,58,774 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 6,27,668 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं।

बाजार इस सप्ताह के माध्यम से स्टॉक पर होगी कड़ी नज़र

दूसरे महीने FPIs शुद्ध खरीदारों के लिए फरवरी में 23,663 करोड़ रुपये का किया निवेश

सरकार ने जीएसटी रिटर्न फाइलिंग को 31 मार्च तक बढ़ाया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -