Ind Vs WI: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की दूसरी जीत, वेस्ट इंडीज को 155 रनों से दी करारी मात
Ind Vs WI: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की दूसरी जीत, वेस्ट इंडीज को 155 रनों से दी करारी मात
Share:

नई दिल्ली: महिलाओं के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने तीन मैच में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है. हेमिल्टन में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से करारी शिकस्त दी है. 318 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज 162 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की यह तीन मैच में दूसरी विजय है. इससे पहले खेले गए दो मैचों मे से एक में जीत और एक में हार मिली थी. 

पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. जबकि दूसरे मैच में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवर में 162 रन पर ही सिमट गई. इस मैच में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने 119 बॉल पर शानदार 123 रन बनाए, वहीं हरमनप्रीत ने 107 बॉल पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली. 

अगर गेंदबाजी की बात करें तो, टीम इंडिया की तरफ से स्नेह राणा ने सबसे अधिक 3 और मेघना सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, वेस्ट इंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ डिआंड्रा डोटिन ने सर्वाधिक 62 रन बनाए और उनकी साथी बल्लेबाज़ हेली मैथ्यूस ने 43 रनों की पारी खेली. इनके अलावा वेस्ट इंडीज की कोई बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सकी और टीम को 155 रनों से भारी हार झेलनी पड़ी.

वर्ल्ड कप में भारतीय महिला बल्लेबाज़ों का तूफ़ान, हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना ने मचाया धमाल

Ind Vs SL: डे नाईट टेस्ट खेलने के लिए बेताब हैं विराट कोहली, क्या ख़त्म होगा शतकों का सूखा ?

IPL 2022: कोहली फिर बनेंगे कप्तान, या किसी और को मिलेगी कमान ? कुछ ही देर में RCB करेगी ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -