मेहमान टीम पर मिली जीत के बाद कप्तान कोहली ने की इस जोड़ी की तारीफ

हैदराबाद : मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इसका पूरा श्रेय पूर्व कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर केदार जाधव की अटूट साझेदारी को दिया। इस मुकाबले में एमएस धोनी ने 72 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए, जबकि केदार जाधव ने 87 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रन की नाबाद पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ मैच चुना गया।

IND vs AUS : धोनी और केदार ने दिलाई भारत को पहली जीत

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 237 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया ने 10 गेंदे शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से केदार जाधव और एमएस धोनी के बीच 141 रन की अटूट साझेदारी हुई।

निर्धारित स्थान पर ही होगा इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, BCCI ने की पुष्टि

कुछ ऐसा बोले कप्तान कोहली 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीत के बाद कप्तान कोहली ने कहा, 'जिस तरह केदार और धोनी ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की वह देखना शानदार था। जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर में 35 से भी कम रन दिए। उसका फील्डिंग भी कमाल का है। शमी ने वन-डे में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला है। वह पूरी तरह फिट है और जिस तरह उन्होंने मैक्सवेल का विकेट लिया वह वाकई कमाल का था। वह विश्व कप के लिए तैयार दिख रहे।

हीरो इंडियन सुपर लीग : ड्रॉ पर जाकर रुका नॉर्थईस्ट युनाइटेड और केरल ब्लास्टर्स का मुकाबला

Air India में पाएं नौकरियां, 68 पदों पर निकली भर्ती

NZ vs BAN :बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड ने रच दिया एक और नया इतिहास

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -