बाइडेन ने लगाई चीन को लताड़, तिब्बत को लेकर कही यह बात
बाइडेन ने लगाई चीन को लताड़, तिब्बत को लेकर कही यह बात
Share:

वाशिंगटन: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार जो बाइडेन ने तिब्बत पर नियंत्रण बढ़ाने की चीन की योजना की निंदा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'अगर वह सत्ता में आते हैं तो उनका प्रशासन तिब्बत में मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार चीनी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाएगा.' इसके अलावा बाइडेन ने यह भी कहा कि, 'मेरा प्रशासन तिब्बत में मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार चीनी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाएगा और रेडियो फ्री एशिया और वॉयस ऑफ अमेरिका रेडियो सेवाओं में तिब्बत भाषा सेवा को भी शामिल करेगा ताकि दुनिया की जानकारी तिब्बत के लोगों तक पहुंच सके. इसके साथ ही तिब्बत के लोगों के समर्थन में कई अन्य कदम भी उठाए जाएंगे.'

जी दरअसल बाइडेन राष्ट्रपति बनना चाहते हैं और उनका कहना है कि अगर वह राष्ट्रपति बन गए तो दलाई लामा से मुलाकात करने जाएंगे. उसके बाद वह तिब्बत मामलों के लिए एक नया विशेष समन्वयक नियुक्त करेंगे. वह इस बात पर भी जोर देंगे कि चीन की सरकार अमेरिकी राजनयिकों और पत्रकारों समेत अमेरिकी नागरिकों की तिब्बत तक पहुंच को बहाल करे. जी दरअसल इस सप्ताह के आखिरी में चीनी सरकार ने तिब्बत पर नियंत्रण को विस्तार देने की अपनी योजनाओं की घोषणा की थी.

उसके अनुसार तिब्बत के लोगों के साथ मानवाधिकार का उल्लंघन और उनकी धार्मिक स्वंतत्रता व गरिमा का हनन जारी होने का खतरा है. इसी जानकारी को जानने के बाद बाइडेन ने कहा कि तिब्बत में जातीय अल्पसंख्यकों की विशिष्ट संस्कृति, भाषा और मान्यताओं को कुचलने की यह बीजिंग की हालिया कोशिश है. (राष्ट्रपति डोनाल्ड) ट्रंप ने जहां तिब्बत के लोगों के प्रति मुंह फेर लिया, वहीं बाइडेन-हैरिस प्रशासन उनके लिए खड़ा होगा.'

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलना चाहता है चीन, रूस में मांगा समय

कोरोना वैक्सीन पर डॉक्टर एंथनी फॉसी ने कही चौकाने वाली बात

अमेरिका में भारतीय विमानों को मिली ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशन की इजाजत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -