यदि रहा कोरोना का प्रकोप तो बढ़ सकती है शिक्षा क्षेत्रों की परेशानियां
यदि रहा कोरोना का प्रकोप तो बढ़ सकती है शिक्षा क्षेत्रों की परेशानियां
Share:

पेरिस: बीते कई दिनों से बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप आज इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है. वहीँ अब तक इस वायरस की चपेट में आने से 12000 से अधिक लोग मर चुके है. और 85 करोड़ से ज्यादा बच्चे और युवा यानी दुनिया में छात्रों की आबादी का लगभग आधा हिस्सा स्कूलों और विश्वविद्यालयों से दूरी बनाए रखने को मजबूर हो गया है. यह संकट कोरोना वायरस महामारी के कारण उठ खड़ा हो गया है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने दी है.

85 करोड़ छात्र स्कूलों और विश्वविद्यालयों से दूर हैं: मिली जानकारी के अनुसार यूनेस्को ने कहा, '17 मार्च 2020 तक कोविड-19 महामारी के कारण 85 करोड़ युवा और बच्चे जो दुनिया भर में छात्रों की करीब आधी आबादी है, स्कूलों और विश्वविद्यालयों से दूर हैं. 102 देशों में राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल बंद हैं और 11 अन्य देशों में स्थानीय शट डाउन है. यह संख्या बढ़ सकती है.'

स्कूल और विश्वविद्यालयों के बंद होने से शिक्षा क्षेत्र के लिए अप्रत्याशित चुनौती: वहीँ यह भी कहा जा रहा है कि यूनेस्को ने कहा है कि स्कूल और विश्वविद्यालयों के बंद होने की स्थिति शिक्षा क्षेत्र के लिए अप्रत्याशित चुनौती है. वैश्विक संस्था ने कहा है, 'दुनिया भर के देश डिस्टेंस लर्निग सॉल्यूशन से शून्यता भरने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बंदी की अवधि की अनिश्चितता उनके प्रयासों में और जटिलता पैदा कर रही है. इसमें समय के अनुरूप वीडियो क्लास जैसे वैकल्पिक उपाय शामिल हैं.'

अक्षय कुमार और ऋतिक ने बजाई ताली-थाली, किया जनता कर्फ्यू का समर्थन

ऑफिस सहायक और स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर निकली भर्तियां, जानें क्या है चयन प्रक्रिया

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने जनता कर्फ्यू का समर्थन कर बजाया ड्रम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -