मुलायम की बहू की अभिलाषा, मैं मिनी आंबेडकर बनना चाहती हूँ
मुलायम की बहू की अभिलाषा, मैं मिनी आंबेडकर बनना चाहती हूँ
Share:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी परिवार में नया-नया कदम रखने वाली मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी राजनीति सीख ली है। बाबा साहेब अंबेडकर का दामन थाम, जहां सभी राजनीतिक पार्टियां सियासत करने में जुटी है, वहीं अपर्णा का भी कहना है कि वो मिनी अंबेडकर बनना चाहती है।

ये बात उन्होने बाबा साहेब की 125वीं जयंती पर कही। उन्होने बाबा अंबेडकर के अस्थि कलश पर पुष्प भी अर्पित किया। संविधान निर्माता की जयंती के मौके पर राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि इस धरती पर एक बार फिर जन्म होना चाहिए। बाबा साहेब ने समाज के वंचित वर्ग के लोगों के लिए हाशिए पर खुद को रखकर आंदोलन चलाया, ताकि वे मुख्य धारा से जुड़ सकें।

आगे अपर्णा ने कहा कि सपा सरकार ने ही आंबेडकर महासभा की स्थापना की। विधानसभा मार्ग का नाम भी आंबेडकर मार्ग सपा ने ही रखा। आंबेडकर के नाम परप ग्रम विकास योजना शुरु की गई। इस मौके पर उन्होने केक भी काटा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -