नेशन्स लीग में हंगरी की धमाकेदार जीत इंग्लैंड को दी करारी मात
नेशन्स लीग में हंगरी की धमाकेदार जीत इंग्लैंड को दी करारी मात
Share:

इंग्लैंड को हंगरीके विरुद्ध 6 दशक में पहली शिकस्त का सामना करना पड़ा जब नेशन्स लीग फुटबॉल के ग्रुप सी मुकाबले में टीम शनिवार को यहां 0-1 से हार का सामना करना पड़ गया। रीस जेम्स के फाउल के बाद हंगरी को दूसरे हाफ के 66वें मिनट में पेनल्टी मिली जिसे डोमीनिक सोबोसलाई ने गोल में बदलकर अपनी टीम ने जीत अपने नाम कर ली। 

जेम्स ने सोबोसलाई के विरुद्ध ही फाउल किया था। हंगरी ने पिछली बार इंग्लैंड को 1962 विश्व कप के बीच करारी मात दे दी थी। जिसके उपरांत  इंग्लैंड की टीम हंगरी के विरुद्ध 15 मैच से अजेय थी लेकिन शनिवार को यह क्रम टूट गया। पेनल्टी शूट आउट में मिली शिकस्त को छोड़ दिया जाए तो इंग्लैंड के बीते 23 मैच में यह पहली हार है। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में जर्मनी और इटली ने 1-1 से मुकाबला ड्रॉ खेला जाने वाला है। इस मुकाबले में लोरेंजो पेलेग्रिनी और जोशुआ किमिच ने तीन मिनट के भीतर गोल भी दाग दिए है। 

लोरेंजो ने 70वें मिनट में इटली को बढ़त दिलाई लेकिन 3 मिनट के उपरांत जोशुआ ने स्कोर 1-1 कर दिया इसके पश्चात दोनों में से कोई भी टीम विजयी गोल नहीं दाग पाए। लीग बी में आर्मेनिया ने एडवर्ड स्पर्टस्यान के दूसरे हाफ में दागे गोल भी दाग दिए बदौलत आयरलैंड को 1-0 से मात दी। फिनलैंड और बोस्निया एवं हर्जेगोविना ने 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि मोंटेनेग्रो ने रोमानिया को 2-0 से मात दी है। लीग सी में तुर्की ने फेरो आइलैंड को 4-0 से शिकस्त दी जबकि लग्जमबर्ग ने लिथुआनिया को 2-0 से मात दे दी है।  

जो रुट ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज़

रिश्ते को लेकर शकीरा ने खास पुष्टि, कहा- अब नहीं है फुटबॉल स्टार जेरार्ड पिक

छेत्री ने फैंस से की खास अपील, कहा- "आपके आने से काफी फर्क पड़ता है..."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -