Huawei Watch GT2 Series  में आया नया अपडेट
Huawei Watch GT2 Series में आया नया अपडेट
Share:

Huawei ने GT 2 स्मार्टवॉच सीरीज पिछले साल भारत में लॉन्च किया था। यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में दमदार ऑल राउंडर किरीन ए1 चिपसेट मिलेगा। आपको बता दें इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाली यह पहली स्मार्टवॉच है। हुवावे ने अपनी जीटी2 स्मार्टवॉच के लिए फर्मवेयर अपडेट वर्जन 1.0.6.26 रिलीज किया है जिसके इंस्टॉल हो जाने के बाद Huawei Watch GT2 ब्लड में ऑक्सीजन लेवल (SpO2) को बताने में सक्षम हो जाएगी।आपकी जानकारी के लिए vबता दें कि SpO2 से तात्पर्य किसी इंसान के खून में मौजूद ऑक्सीजन के स्तर से है। एक स्वस्थ्य इंसान के शरीर में SpO2 लेवल 90 से 100 के बीच होता है। खून में ऑक्सीजन का कम स्तर हाइपोक्सिमिया का कारण बन सकता है। हाइपोक्सिमिया के कारण दिल और फेफड़ों से संबंधित बीमारियां होती हैं।

Huawei GT 2 की कीमत
Huawei Watch GT 2 दो वेरियंट में मौजूद है जिनमें 42mm और 46mm डायल साइज शामिल हैं। 46mm स्पोर्ट्स ब्लैक की कीमत 15,990 रुपये, 46mm लेदर स्पोर्ट्स की कीमत 17,990 रुपये, 46mm टाइटेनियम ग्रे मेटल की कीमत 21,990 रुपये और लोन (lone) 42mm ब्लैक की कीमत 14,990 रुपये है। 

Huawei GT 2 की स्पेसिफिकेशन
ग्राहकों को इस स्मार्टवॉच के 46mm वाले मॉडल में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। वहीं, 42mm वाले वेरियंट में 1.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टवॉच वाटर और डस्टप्रूफ के लिए 5 एटीएम की रेटिंग मिली है। कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ v5.1 और GPS जैसे फीचर्स दिए हैं। इस वॉच में Kirin A1 प्रोसेसर है जिसे खासतौर पर वियरेबल डिवाइस के लिए पेश किया गया है। 46mm वाले वेरियंट में 455mAh की बैटरी है जबकि 42mm वेरियंट में आपको 215mAh की बैटरी मिलेगी। 46 एमएम वाले की बैटरी को लेकर 14 दिन के बैकअप का और 42 एमएम के साथ 7 दिनों की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। स्मार्टवॉच में स्पीकर भी दिया गया है। ऐसे में आप फोन पर बात भी कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इस स्मार्टवॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टवॉच की बैटरी लगातार 30 घंटे काम करेगी। साथ ही इसमें 500 गानों को सिंक किया जा सकता है। यानी यदि आपके पास फोन नहीं भी है तो आप भी आप 500 गाने सुन सकते हैं।

बेसिक फर्स्ट ने भारत मे छात्रों के लिए लाॅन्च किया ‘डाउट क्लियरिंग ऐप’

गूगल स्मार्ट डेबिट कार्ड जल्द करेगा लॉन्च, फिर ब्लूटूथ से कर सकेंगे पेमेंट

ICICI बैंक का आईपाल चैटबॉट हुआ लॉन्च,

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -