स्मृति ईरानी ने हरसिमरत कौर का हाथ थाम स्टेज पर जमकर लगाये ठुमके
स्मृति ईरानी ने हरसिमरत कौर का हाथ थाम स्टेज पर जमकर लगाये ठुमके
Share:

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की नींव रखने गई HRD मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने फूड प्रोसेसिंग मिनिस्टर हरसिमरत कौर बादल के साथ ताल से ताल मिलकर जमकर डांस किया। यह उस दौरान हुआ जब कार्यक्रम में मंत्रियों के स्वागत में संगीत का कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान दोनों मंत्री स्टेज पर पहुंची और डांस करने लगी। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने स्मृति ईरानी से गिफ्ट मांग डाला।

उन्होंने मंच पर भाषण देते हुए कहा- ‘स्मृति भी पंजाबी हैं। मंत्री बनने के बाद पहली बार बठिंडा आई हैं। हमारे लिए एक गिफ्ट तो बनता ही है। मुख्यमंत्री की ये बात सुनकर स्मृति अपनी जगह से उठकर बादल के पास पहुंचीं और माइक थामकर बोलीं- मैं पंजाबी मल्होत्रा परिवार से हूं। हमारे यहां बेटियों को दिया जाता है, लिया नहीं जाता।’

बादल ने तुरंत जवाब दिया- मेरी तो जान हाजिर है। स्मृति बोलीं- बेटियां पिता की जान नहीं ले सकतीं। इतना कहने के बाद स्मृति ने बादल के आगे हाथ फैलाया और कहा-कुछ और है तो दे दीजिए। इस पर बादल ने उनके सिर पर हाथ रखते हुए कहा की मेरे पास तो देने के लिए आशीर्वाद ही है। स्मृति ने शिद्दत से आशीर्वाद कबूला और अपनी सीट की तरफ जाने लगीं। इतने में बादल ने पंजाबी स्वर में बोला - मैं तां सिर ते हथ रखता, तुसीं वी मेरे ते हथ रखीओ।’ दरअसल, मुख्यमंत्री बादल इस बातचीत में पंजाब के लिए अप्रत्यक्ष तौर से केंद्रीय सहायता की अपील कर रहे थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -