अश्वेत कब तक पुलिस की गोली का शिकार बनेंगे
अश्वेत कब तक पुलिस की गोली का शिकार बनेंगे
Share:

ह्यूस्टन: नस्लभेद की आग में गुरुवार की रात अमेरिका का डलास शहर जल उठा कुछ दिन पहले मिनिसोटा में एक पुलिसकर्मी ने कार में बैठे एक अश्वेत युवक को गोली मार दी और इसकी वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया. दूसरी घटना लुईसियाना में हुई, जहां पुलिसकर्मियों ने एक अश्वेत युवक को गोली मार दी. इन घटनाओं के विरोध में जब डलास में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था तो प्रतिशोध स्वरूप पुलिस वालो पर गोली चला दी गई. अश्वेतों पर पुलिस द्वारा गोलीबारी किए जाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिससे वहां के लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है. मगर डलास में हो रहा विरोध प्रदर्शन इतना हिंसक हो जाएगा, इसका अनुमान नहीं था। 

पुलिस वालों पर चलाई गई गोली से चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा सात अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना का क्या अर्थ निकाला जाए कि क्या अश्वेत लोग अब पुलिस की ज्यादतियों का यूं जवाब देना शुरू कर देंगे |

इस घटना पर अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा काफी चिंतित हैं, वे मानते हैं कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही है। जिससे वहां की आपराधिक और न्यायिक प्रक्रिया में मौजूद नसलीय भेदभाव सामने आ जाता है. कहने को अमरीका में भले ही अश्वेत लोगों के साथ अब कानूनन भेदभाव नहीं किया जाता, लेकिन जब बात वहां की पुलिस की हो रही हो तो यह पूरा परिदृश्य ही बदल जाता है. एक अनुमान के मुताबिक पिछले साल पुलिस की गोली से मारे जाने वाले और गंभीर रूप से घायल होने वाले लोगों में से 40 प्रतिशत अश्वेत हैं|

वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट बताती है कि अमरीका की पुलिस ने वर्ष 2015 में करीब 965 नागरिकों को गोली मारी, जिनमें से 564 लोगों के पास हथियार थे। इनमें से लगभग 100 लोग पूरी तरह से निहत्थे . अमरीका का मीडिया मानता है कि पुलिस के अत्याचार के पीछे नस्ल भेद अब भी मुख्य कारक है। यह जरूर है कि इनमें से कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त थे या पुलिस के कहने पर रुकने के बजाय भागने वाले थे. अमरीका में जगह-जगह पुलिस अत्याचार के खिलाफ व्यापक धरना प्रदर्शनों और रैली का आयोजन होता रहता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -