'जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को फ्री बिजली कनेक्शन देंगे': अमित शाह
'जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को फ्री बिजली कनेक्शन देंगे': अमित शाह
Share:

श्रीनगर: गृह मंत्री अमित शाह इस समय जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। वह तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं और आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। आज उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'वह आज जम्मू ये कहने आए हैं कि जम्मू वालों के साथ अन्याय का समय समाप्त हो चुका है, अब कोई आपके साथ अन्याय नहीं कर सकता। यहां पर विकास का जो युग शुरू हो रहा है उसमें खलल पहुंचाने वाले, खलल डाल रहे हैं लेकिन विकास के युग में कोई खलल नहीं डाल पाएगा।'

इसी के साथ उन्होंने कहा, 'एक जमाना था जब जम्मू-कश्मीर में कहने को पांच मगर चार ही मेडिकल कॉलेज थे लेकिन, आज यहां सात नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा चुकी है। पहले 500 विद्यार्थी यहां से MBBS कर सकते थे, अब लगभग 2,000 विद्यार्थी यहां MBBS कर पाएंगे।' आगे उन्होंने यह भी कहा, 'पहले जम्मू में सिखों, खत्रियों, महाजनों को भूमि खरीदने का अधिकार नहीं था। जो शरणार्थी वहां से यहां आए थे, उनके अधिकार नहीं थे, वाल्मीकि, गुर्जर भाइयों के अधिकार नहीं थे। भारत के संविधान के सभी अधिकार अब मेरे इन भाइयों को मिलने वाले हैं।'

इसी के साथ उन्होंने कहा, '5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म किया। इससे जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों को अपने अधिकार प्राप्त हुए। साथ ही अब भारतीय संविधान के सभी अधिकार यहां के सभी लोगों को मिल रहे हैं।' इस दौरान उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा- 'जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को फ्री बिजली कनेक्शन देंगे।'

अमित शाह ने किया IIT-जम्मू के नए परिसर का उद्घाटन

पुलवामा में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड, 3 की मौत

जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों से मुठभेड़ में 1 जवान और 2 पुलिस कर्मी घायल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -