अलीगढ़ : मोदी सरकार के विरोध में साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा रहे लेखकों के लिए हिंदू महासभा ने ‘बुद्धि-शुद्धि’ यज्ञ किया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि देश के बुद्धिजीवी वर्ग को छोटी-मोटी घटनाओं को तूल नहीं देना चाहिए, क्योंकि इससे दुनिया में देश की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. बता दें कि दादरी में गौमांस खाने की अफवाह पर अखलाक नाम के शख्स की पीट पीट कर हत्या और लेखक कलबुर्गी की हत्या से नाराज लेखक साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा रहे हैं. अब तक 30 से ज्यादा लेखक पुरस्कार लौटा चुके हैं.
हिंदू महासभा ने रविवार को अलीगढ़ में हिंदू महासभा ने पुरस्कार वापस करने वाले साहित्यकारों को देशद्रोही बताया और उनके लिए ‘बुद्धि-शुद्धि’ यज्ञ किया. अखिल भारतीय हिंदू महासभा की नेशनल सेक्रेटरी पूजा शकुन पांडेय ने बताया, “हमने साहित्यकारों के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया. इससे हमारे उन साहित्यकारों को कुछ बुद्धि मिलेगी, जो पुरस्कार लौटा रहे हैं. इस तरह के मामले देश के लिए शर्मनाक है."
बता दें कि अब तक 30 से ज्यादा लेखकों ने साहित्य अकादेमी पुरस्कार लौटाया है, इनमें मुनव्वर राणा, काशीनाथ सिंह, उदय प्रकाश, नयनतारा सहगल, अशोक वाजपेयी, साराह जोसेफ, गुलाम नबी ख्याल, रहमान अब्बास, वरयाम संधू, गुरबचन सिंह भुल्लर, अजमेर सिंह औलख, जी.एन. रंगनाथ राव, मंगलेश डबराल, राजेश जोशी, गणेश देवी, श्रीनाथ डी.एन., के. वीरभद्रप्पा, रहमत तारीकेरी, बल्देव सिंह, जसविंदर, दर्शन भट्टर, सुरजीत पाटर, चमन लाल, होमेन बोरगोहेन, मंदाक्रांत सेन, के.एन. दारूवाला, नंद भारद्वाज, के. नीला, काशीनाथ अंबाल्गी.