अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पंहुचा हिजाब विवाद, फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा ने कह डाली ये बात
अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पंहुचा हिजाब विवाद, फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा ने कह डाली ये बात
Share:

कर्नाटक के उडुपी के एक कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद हाई कोर्ट में सुनवाई के मध्य इंटरनेशनल स्तर पर पहुंच गया है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा इसमें केस में कूद पड़े हैं। पॉल ने इंस्टाग्राम पर रील साझा करते हुए वीडियो पोस्ट किया जिसके साथ उन्होंने लिखा, हिंदुत्व की भीड़ कॉलेज में मुस्लिम लड़की को हिजाब पहनने पर  टारगेट कर रही है। जिसके नेक्स्ट वीडियो में पॉल ने रेसिज्म (जातिवाद) पर प्रश्न किया है। पॉल के इस वीडियो में एक तरफ हिजाब पहने लड़कियां हैं तो वहीं दूसरी ओर भगवा पहने लड़कों की भीड़ नारे लगाती हुई नज़र आ रही है।

फ्रांस विवाद पर कर चुके हैं विरोध: यह पहली बार नहीं हुआ है जब पॉल पोग्बा किसी विवाद में सामने आए हो। इसके पहले फ्रांस के स्टार मिडफील्डर पोग्बा 2020 में कार्टून विवाद और फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान के उपरांत से ही चर्चाओं में बने हुए है। पोग्बा ने अक्तूबर 2020 में फ्रांस की नेशनल टीम छोड़ने की घोषणा भी कर दी थी। पॉल ने यह एलान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के 'इस्लामवादी आतंकवाद' के बयान के उपरांत किया गया था।


क्या है हिजाब विवाद?: कर्नाटक में शुरू हुए बुर्के विवाद के तार धीरे-धीरे इस्लामी कट्टरपंथियों से जुड़ते नज़र आ रहे हैं। बीते दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि किस तरह हिजाब पहन कर कक्षा में बैठने की जिद्द करने वाली मुस्लिम छात्राएँ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की स्टूडेंट विंग ‘कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया’ (CFI) से संपर्क में आई थीं। उसके बाद उन्हें हिजाब पहनने का विचार आने लगा और इसके बाद उन्होंने अपनी स्कूल यूनिफॉर्म के नियमों को ताक पर रख कर ये जिद्द पकड़ ली।

मुस्लिम छात्राओं द्वारा शुरू किए गए इस हंगामे के बाद जब हिंदुओं ने इसका विरोध किया, तो कुछ स्थानों पर उन पर पत्थर फेंके गए और एक जगह एक मुस्लिम छात्रा, हिंदू भीड़ के आगे आकर अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाकर पाकिस्तान तक में मशहूर हो गई। बता दें कि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कॉलेज में लगभग 150 मुस्लिम छात्राएँ हैं, मगर आज तक ऐसी माँग नहीं की गई। कॉलेज के मुताबिक, ये 8 लड़कियाँ CFI से जुड़ी हुई हैं। लड़कियों ने भी स्वीकार किया है कि इन्होंने CFI के लोगों से काउंसलिंग ली थी। इनका कहना है कि शुरू में इन्हें लगा कि इनके अभिभावकों ने कोई फॉर्म साइन किया है, जिसके तहत हिजाब पहनना बैन है। मगर बाद में मालूम हुआ कि ऐसा कुछ नहीं है। लड़कियों के मुताबिक, हिजाब के लिए उनके परिजनों ने कॉलेज से बात की थी, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसलिए वह स्कूल में खुद ही हिजाब पहनकर पहुंच गईं। बता दें कि अल्लाह-हू-अकबर कहने वाली मुस्कान खान को जमीयत उलेमा-ए-हिंद से 5 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। लेकिन अब यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंच गया है।

कौन हैं पॉल पोग्बा?: फुटबॉलर पॉल पोग्बा मुस्लिम समुदाय से नाता रखते है। वह वर्ल्ड कप विजेता टीम का भाग भी रह चुके हैं। उन्होंने 2013 में फ्रांस से करियर शुरू किया था और 2018 के  वर्ल्डकप में उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका भी अदा की थी। क्रोएशिया के विरुद्ध फाइनल में भी उन्होंने स्कोर किया था। वह प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और फ्रांस की नेशनल टीम के लिए खेलते हैं। वह मुख्य रूप से एक सेंटर मिडफील्डर के रूप में मैदान पर रहते हैं।

फैंस के लिए बुरी खबर: 12 वर्ष में पहली बार 5 मैच में गोल करने से चूंके रोनाल्डो

30 वर्ष पहले हादसे में टूट गई थी सर की 30 हड्डियां, लेकिन अब अपने नाम किया ये पदक

इंडियन टेबल टेनिस प्लेयर साथियान ने फ्रेंच क्लब के साथ किया करार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -