इन बाइकों का माइलेज है 99 km पर लीटर , कीमत है बहुत ही कम
इन बाइकों का माइलेज है 99 km पर लीटर , कीमत है बहुत ही कम
Share:

देश आम लोगो के की हर जरूरत के हिसाब से बाइक्स मौजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड 100cc बाइक्स की ही होती हैं. क्योंकि इनकी कीमत कम होती है और माइलेज ज्यादा होती है. वैसे तो एंट्री लेवल सेगमेंट कई साड़ी बाइक्स मौजूद हैं लेकिन जिन दो बाइक्स के बारे में हम बात कर रहे हैं वो किफायती होने से के साथ-साथ बेहतर माइलेज भी देती हैं. आगे जाने इन हाई माइलेज बाइक के बारें में 

Revolt RV400 में ख़ास फीचर की वजह से मोटरसाइकिल की खराबी का चलेगा पता

TVS sport : इस बाइक की कीमत 39 हजार रुपये से शुरू है.वही माइलेज 95kmpl है.लम्बे समय से यह बाइक्स भारत मौजूद है, अपने 100cc बाइक सेगमेंट यह सबसे स्पोर्टी और अच्छी दिखने वाली है. इसमें 100cc का DURALIFE इंजन लगा है जोकि 7.8 PS की पावर देता है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें Synchronized Braking Technology (SBT) को शामिल किया है. SBT की मदद से आगे और पीछे के ब्रेक एक साथ लगते हैं. जिससे अच्छी ब्रेकिंग मिलती है. और राइडर को पूरी सुरक्षा मिलती है.

भारत में Suzuki Gixxer 250 हो चुकी है पेश, जानिए अन्य बड़ी खासियत

Bajaj CT100 : इस बाइक की कीमत 33 हजार रुपये से शुरू है. वही माइलेज 99 kmpl है.CT100 बजाज की सबसे सस्ती बाइक है, दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 33 हजार रुपये से शुरू होती है. इस बाइक में 102cc का इंजन लगा है जों 7.9PS की पावर और 8.4Nm का टॉर्क देता है. इसमें 4 स्पीड गियर दिए हैं. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। एक लीटर में यह बाइक 99km की माइलेज निकाल देती है. बाइक का कर्ब वजन 109kg है और दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 33 हजार रुपये से शुरू होती है.

बजाज की ये पल्सर होगी सबसे सस्ती, इस दिन होगी लॉन्च

इस बाइक का माइलेज है 156 km, 1000 रु में करें बुक

Bullet की ये दमदार बाइक हुई लॉन्च, कीमत उड़ा देगी होश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -