भारत में Suzuki Gixxer 250 हो चुकी है पेश, जानिए अन्य बड़ी खासियत
भारत में Suzuki Gixxer 250 हो चुकी है पेश, जानिए अन्य बड़ी खासियत
Share:

भारत में 2019 GIXXER 250 लॉन्च हो गई है. इसका डिजाइन लेटेस्ट यूरोपियन मॉडल से लिया गया है. इसमें LED हेडलैंप और टेललैंप दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्पोर्टी ड्यूल मफलर और ब्रश्ड फिनिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. नई मोटरसाइकिल में आपको नई डिजाइन वाला डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है. आज हम आपको इस मोटरसाइकिल से जुड़ी 8 बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में यह बाइक एक अच्छा ऑप्शन है या नहीं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

इन शानदार बाइकों का माइलेज है दमदार, जानिए कीमत

कीमत

2019 Suzuki Gixxer 250 (Naked) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 159,800 रुपये है।

परफॉर्मेंस

2019 Suzuki Gixxer 250 (Naked) में पावर के लिए 249सीसी, सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर फ्यूल इंजेक्शन SOHC इंजन दिया गया है. इसका नया इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

इन आटोमेटिक स्कूटर्स में है कई लाजवाब फीचर, मिलेगी बाइक्स को कड़ी टक्कर

2019 Suzuki Gixxer 250 की लंबाई 2010 मिलीमीटर, चौड़ाई 805 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1340 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है. इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है.2019 Suzuki Gixxer 250 में 12-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.2019 Suzuki Gixxer 250 में टेलिस्कोपिक, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैंप्ड सस्पेंशन दिया गया है. वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनो सस्पेंशन दिया है.

Ducati Diavel 1260 मोटरसाइकिल कल होगी लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन

2019 Suzuki Gixxer 250 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है.2019 Suzuki Gixxer 250 भारतीय बाजार में दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इनमें Metallic Matte Platinum Silver/ Metallic Matte Black का कॉम्बिनेशन और Metallic Matte Black कलर शामिल है.2019 GIXXER 250 Naked का भारतीय बाजार में Pulsar NS200, Yamaha FZ25 और Apache RTR200 4V से कड़ा मुकाबला है.

Royal Enfield Bullet 350X की फोटो हुई लीक, जानिए अन्य खासियत

Revolt RV400 में ख़ास फीचर की वजह से मोटरसाइकिल की खराबी का चलेगा पता

वाहन उद्योग ने मंदी से उबरने के लिए सरकार से मांगी मदद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -