देश में हाई अलर्ट, चौकसी बरतने को कहा
देश में हाई अलर्ट, चौकसी बरतने को कहा
Share:

नई दिल्ली : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में जाकर की गई कार्रवाई के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही मुंबई समेत अन्य सभी बड़े शहरों व महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिये गये है।

मालूम हो कि बुधवार की रात को ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर 38 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद न केवल सीमा पर तनाव बढ़ गया है वहीं देश में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। देश के तमाम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पर्यटन स्थलों के साथ ही अन्य सभी शहरों में पुलिस को यह निर्देश दिये गये है कि वह किसी भी मामले में ढिलाई न बरते।

इधर इस आदेश के बाद न केवल वाहनों की चेकिंग करने का सिलसिला शुरू हो गया है वहीं विदेशों से आने वाले यात्रियों की भी सख्ती से जांच की जा रही है। बताया गया है कि खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली और अन्य कुछ बड़े शहरों में आतंकी हमले होने की शंका जताई है। इसके चलते ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

आतंकी हमले के बाद भोपाल में भी हाई अलर्ट, ट्रेन की ली तलाशी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -