ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देगी एचडीएफसी बैंक, जाने क्या है योजना
ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देगी एचडीएफसी बैंक, जाने क्या है योजना
Share:

नई दिल्लीः देश में त्यौहारी सीजन को देखते हुए सभी कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने में जूटी हैं। वह तरह-तरह के प्लांस के साथ बाजार में उतर रहे हैं। इस कड़ी में निजी क्षेत्र की बड़ी बैंक एचडीएफसी भी शामिल हो गई हैं। बैंक ने अगले तीन महीने तक अपने ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट देने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इस तरह बैंक ने त्योहारी सीजन की शुरुआत के समय ही प्रमुख ई-कॉमर्स को सीधी टक्कर देने का यह ऐलान किया है। बैंक ने कहा है कि उसके प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदी करने वालों को बहुत से डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे। बैंक ने खुदरा दुकानदारों को भी इस कंपेन में शामिल करने का लक्ष्य रखा है।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों में शुमार एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि इस डिजिटल पुश की वजह से वह कॉस्ट एवं इनकम अनुपात में पांच फीसद अंक की कमी का लक्ष्य रखकर चल रहा है। बैंक ने यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया है जब माना जा रहा है कि उपभोग या खपत में कमी के कारण ही इकोनॉमी की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। यही कारण है कि जून तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर घटकर छह साल के निचले स्तर पांच फीसद पर रह गई। बैंक ने सैमसंग, रिलायंस डिजिटल, एप्पल समेत 1,000 से अधिक बड़े ब्रांड के साथ-साथ सभी बैंकिंग प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देने की घोषणा की है। बैंक ने कहा कि यह डिस्काउंट उसके डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड दोनों पर मिलेगा।

इन कंपनियों ने सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का किया ऐलान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस्पात उद्योग को लेकर किया बड़ा ऐलान

रियल एस्टेट सेक्टर में सुस्ती को लेकर एचडीएफसी बैंक ने कही यह बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -