हरियाणा: राज्य के 19 जिलों में कोहराम मचा रहा कोरोना, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 3597
हरियाणा: राज्य के 19 जिलों में कोहराम मचा रहा कोरोना, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 3597
Share:

लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा के 19 जिलों में 24 घंटे में 316 कोरोना संक्रमण के नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3597 हो गई है. जिसमें से 1209 मरीज ठीक हुए हैं. 2364 मरीज अभी भी संक्रमित हैं. 30358 मरीज मेडिकल सर्विलांस के दायरे में हैं, जबकि 4828 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है. संक्रमण का रिकवरी रेट घटकर तीन 3.61 प्रतिशत पहुंच गया है और पॉजिटिव रेट बढ़कर 2.71 प्रतिशत हो गया है.

गर्भवती हथिनी की मृत्यु पर टिप्पणी कर चुकी है मेनका गांधी, ​बयान पर केस हुआ दर्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गुरुग्राम में 153, फरीदाबाद में 59, झज्जर और जींद में 2-2, नूंह और फतेहाबाद में 3-3, पानीपत, पंचकूला और कैथल में 1-1, अंबाला में 6, पलवल में 14, करनाल में 7, रोहतक, नारनौल में 4-4, हिसार में 9, रेवाड़ी में 11, चरखी दादरी में 22 और कुरुक्षेत्र में 12 नए मरीज सामने आए हैं. 24 घंटे में कुल 86 मरीज भी ठीक होकर अपने घर गए हैं. 3 जिलों भिवानी, यमुनानगर और सोनीपत को छोड़कर पिछले 24 अब तक गुरुग्राम में 1563, फरीदाबाद में 581, सोनीपत में 261, झज्जर में 107, नूंह में 85, अंबाला में 76, पलवल में 100, पानीपत में 67, पंचकूला में 28, जींद में 35, करनाल में 81, यमुनानगर में 9, सिरसा में 50, फतेहाबाद में 30, भिवानी में 57, रोहतक में 114, नारनौल में 77, हिसार में 78, रेवाड़ी में 45, चरखी दादरी में 35,  कैथल में 34 व कुरुक्षेत्र में 49 मरीज सामने आ चुके हैं. 14 इटालियन और 21 अमेरिका से आए लोग भी संक्रमित पाए गए थे. 

रोजगार की तलाश में मजदूर ने अपनाया अनोखा तरीका, हुनर का कर रहे प्रचार

इसके अलावा ठीक होने वालों में गुरुग्राम में 332, फरीदाबाद में 171, सोनीपत में 158, झज्जर में 92, नूंह में 66, अंबाला में 43, पलवल में 44, पानीपत में 46, पंचकूला में 26, जींद में 24, करनाल में 36, यमुनानगर में 9, सिरसा में 13, फतेहाबाद में 9, भिवानी में 6, रोहतक में 11, नारनौल में 33, हिसार में 22, रेवाड़ी में 4, चरखीदादरी में 1, कैथल में 7, कुरुक्षेत्र में 23 मरीज रिकवर हो चुके हैं. सभी 14 इटालियन भी ठीक हो चुके हैं. जबकि अमेरिका से आए 21 में से 2 मरीज भी स्वस्थ हो गए हैं.

क्या है धर्मस्थल खोलने को लेकर सीएम योगी की राय ?

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नजर आ सकता है भारत का दबदबा, जानें क्या है प्राथमिकता

अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -