यहां पर ट्रांसजेंडर को कोरोना वायरस ने बनाया शिकार, रिपोर्ट में सामने आए चौकाने वाले आंकड़े
यहां पर ट्रांसजेंडर को कोरोना वायरस ने बनाया शिकार, रिपोर्ट में सामने आए चौकाने वाले आंकड़े
Share:

भारत के राज्य हरियाणा में 24 घंटे में कोरोना से नौ और लोगों की मौत हो गई. वहीं 17 जिलों में 495 नए केस सामने आए हैं. अब तक कुल 11520 संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 7834 पुरुष, 3685 महिलाएं व 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. वहीं मरने वाले मरीजों की संख्या 178 हो गई है, जिसमें से 123 पुरुष और 55 महिलाएं शामिल हैं. 

इस राज्य में उठी नि: शुल्क कोरोना के इलाज की मांग

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रिकवरी रेट भी बढ़कर 56.4 प्रतिशत हो गया है, जबकि संक्रमण रेट 5.18 प्रतिशत है. 44 33 संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है. 69 मरीज गंभीर हैं, जिन्हें वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वही, गुरुग्राम में 133, फरीदाबाद में 183, सोनीपत में 59, रोहतक में 1, अंबाला में 9, भिवानी में 53, करनाल में 8, हिसार में 3, झज्जर में 9, नूंह में 19 , पानीपत में 3, कुरुक्षेत्र में 4, फतेहाबाद में 1, पंचकूला में 1, जींद में 2, सिरसा में 4, व यमुनानगर में 3 नए मामले सामने आए हैं. 

इस दिग्गज पूर्व प्रधानमंत्री के लिए उठी भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग

इसके अलावा अब तक गुरूग्राम में 4645, फरीदाबाद में 2596, सोनीपत में 925, झज्जर में 201, रोहतक में 459, अंबाला में 292, पलवल में 263, भिवानी में 297, करनाल में 236, हिसार में 206, महेंद्रगढ़ में 200, झज्जर में 201, रेवाड़ी में 170, नूंह में 158, पानीपत में 137, कुरुक्षेत्र में 111, फतेहाबाद में 94, पंचकूला में 97, जींद में 93, सिरसा में 90, यमुनानगर में 85, कैथल में 70 व चरखी दादरी में 60 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि 14 इटालियन और 21 अमेरिका से आए लोग भी संक्रमित पाए गए थे. वही, गुरुग्राम में 2744, फरीदाबाद में 1228, सोनीपत में 515, रोहतक में 379, अंबाला में 167, पलवल में 178, भिवानी में 85, करनाल में 146, हिसार में 101, महेंद्रगढ़ में 125, झज्जर में 132, रेवाड़ी में 46, नूंह में 121, पानीपत में 98, कुरुक्षेत्र में 66, फतेहाबाद में 67, पंचकूला में 49, जींद में 36, सिरसा में 66, यमुनानगर में 34, कैथल में 52 व चरखी दादरी में 43 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. सभी 14 इटालियन संक्रमित भी ठीक हो चुके हैं. जबकि अमेरिका से आए 21 में से 5 मरीज भी स्वस्थ हो गए हैं.

वंदे भारत मिशन को मिली बड़ी सफलता, स्वदेश लौटे लाखों भारतीय

बीते दिनों हुआ है अजय सिंह यादव की माता का निधन, लालू के परिवार से पहुंचा ये सदस्य

रिटायर्ड इंजीनियर के घर EOW की छापेमारी, बरामद की गई सोने की सिल्लियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -