हरियाणा की खट्टर सरकार ने वापस लिया खिलाड़ियों की आय पर टैक्स लगाने का फैसला
हरियाणा की खट्टर सरकार ने वापस लिया खिलाड़ियों की आय पर टैक्स लगाने का फैसला
Share:

तमाम आलोचनाओं का सामना करने के बाद आखिरकार हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को अपना वह आदेश वापस लेने का फैसला कर लिया, जिसमें खिलाड़ियों को अपनी आय का एक तिहाई हिस्सा राज्य खेल समिति को देने के लिए कहा गया था. इस बात की जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'हमें हरियाणा के खिलाड़ियों पर गर्व है और मैं उन्हें प्रभावित करने वाले सभी मुद्दों पर फिर से विचार करने का आश्वासन देता हूं.'

गौरतलब है कि हरियाणा राज्य सरकार ने 30 अप्रैल 2018 को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए खिलाड़ियों को खेलकर कमाई गई अपनी आय का एक तिहाई हिस्सा हरियाणा स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल को देना होगा. इस नोटिफिकेशन में कहा गया कि इस राशि का इस्तेमाल प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने में किया जाएगा. बता दें कि हरियाणा सरकार के इस फरमान पर सबसे पहले पहलवान गीता फोगाट ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

पहलवान बबीता फोगाट ने कहा कि, 'क्या सरकार जानती हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कितनी हाड़तोड़ मेहनत करते हैं? सरकार एक तिहाई हिस्सा देने के लिए कैसे कह रही है, जबकि वो हमारी मेहनत की कमाई है. मैं इसके पक्ष में नहीं हूं. सरकार को नोटिफिकेशन जारी करने से पहले खिलाड़ियों के साथ विचार विमर्श करना चाहिए था.'

 

कुशवाहा ने बताया बीजेपी के रात्रि भोज में ना पहुंचने का कारण

मायावती के 200 कार्यकर्ताओं ने की घर वापसी

कोलकाता : जवान की गोली से आफत में आई माँ-बेटे की जान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -