हार्ले डेविडसन ने वापस बुलवाई 57,000 बाइक, जानिए क्यों?
हार्ले डेविडसन ने वापस बुलवाई 57,000 बाइक, जानिए क्यों?
Share:

अभी हाल ही में लक्ज़री बाइक निर्माता कम्पनी हार्ले डेविडसन ने अपनी 57000 हजार बाइक्स को रिकॉल किया है. हार्ले डेविडसन की इस घोषणा के बाद ये सभी बाइक शो रूम पर बापस जा रही है.

बताया जा रह है कम्पनी 57138 बाइक को वापस बुलवाया है जिसमे से 46000 हजार बाइक अमेरिका की है. बाकि सभी बाइक में से कुछ भारत की और बाकि के देशों की है. कम्पनी ने रिकॉल की वजह बताई है कि हम गलत फिट हुए क्लाम्प को ठीक करेंगे या बदलेंगे वो भी फ्री में.

आपको बता दें कि इससे पहले भी हार्ले डेविडसन ने 30000 बाइक को रिकॉल किया था. उस समय बाइक के क्लच सिस्टम में कुछ दिक्कत आई थी. 2014 में भी लाखों रूपये वाली इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में खामी की वजह से कम्पनी ने लगभग 60 हजार बाइक रिकॉल की थी.

कम्पनी ने इन मॉडल्स को किया है रिकॉल जिनमे अल्ट्रा क्लासिक, इलेक्ट्रिक ग्लाइड, पोलिस रोड किंग, रोड किंग, रोड किंग स्पेशल, स्ट्रीट ग्लाइड, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल, रोड ग्लाइड, रोड ग्लाइड स्पेशल, को रिकॉल किया गया है.

आपको बता दें कि इनमे से तीन मॉडल स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल, रोड ग्लाइड स्पेशल, रोड किंग भारत में बेचे जाते है .

एमएस धोनी और जॉन अब्राहम के पास है ये महंगी और धांसू बाइक

भारत में सबसे ज्यादा बिकती है ये 5 महँगी बाइक्स!

रॉयल एनफील्ड से भी बेहतरीन फीचर है इस 9 लाख की बाइक में!

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -