भारत में सबसे ज्यादा बिकती है ये 5 महँगी बाइक्स!
भारत में सबसे ज्यादा बिकती है ये 5 महँगी बाइक्स!
Share:

हमारे देश में लगातार महंगी बाइक्स के शौकीनों की तादात बढ़ती जा रही है. महँगी बाइक्स सुपरबाइक की कैटगरी में आती है. आपको बता दें कि 5 लाख रूपये की कीमत से ज्यादा वाली और 750 cc से ऊपर के इंजन वाली बाइक्स को सुपरबाइक की कैटगरी में रखा गया है. पिछले वित्तीय वर्ष यानि अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के बीच सबसे ज्यादा 2100 बाइक्स बिकी है जिसमे सबसे ज्यादा हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 बिकी है. वहीं इस वित्तीय वर्ष 2017 में सुपरबाइक की सेल्स में ज्यादा बढ़त देखने को नहीं मिली. पिछले साल जहाँ कुल 8632 से बाइक्स बिकी है वहीं इस बार 8696 बाइक्स बिकी है.

तो चलिए आज हम आपको बताते है भारत में बिकने वाली 5 सुपरबाइक्स के बारे में-

1.हर्ले डेविडसन स्ट्रीट 750-

इस बाइक में 750 cc का इंजन दिया गया है जो V ट्विन इंजन दिया गया है जो 3750 आरपीएम पर 59 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है इस बाइक की कीमत 4 लाख 98 हजार रूपये है.

2.DSK Benelli TNT 600i एबीएस -

इस बाइक में 600 cc का इंजन लगा हुआ है जो अधिकतम 54.6 एनएम का टॉर्क और 85 बीएचपी का पावर देती है. इसकी कीमत लगभग 5 लाख 82 हजार रूपये है.

3.Harley Devidson Iron 883-

हर्ले डेविडसन की इस बाइक का जलवा भी सुपरबाइक के बाजार में कायम है. इस ाल अभी तक 474 बाइक बिक चुकी है. यह 883 cc इंजन से लैस है जो 3500 आरपीएम पर 70 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है. इस बाइक की कीमत लगभग 8 लाख 11 हजार रूपये है.

4.Kawasaki Ninja 650-

ये एक ऐसी बाइक है जिसको देखने के लिए कभी शोरूम के बहार भीड़ लगा करती थी. इस बाइक में 649 cc का इंजन दिया गया है. इस बाइक की शुरूआती कीमत 5 लाख 69 हजार है.

5.Triumph Street Twin-

इस बाइक में 900 cc लिक्विड कूल इंजन लगा होता है जो 54 बीएचपी का पावर और 80 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है. इस बाइक की शुरूआती कीमत लगभग 7 लाख रूपये है.

एमएस धोनी और जॉन अब्राहम के पास है ये महंगी और धांसू बाइक

भारतीय ब्रांड रॉयल एनफील्ड जल्द ही खरीदने जा रहा है डुकाती को!

पावर के मामले में इस पुरानी बाइक का आज भी नहीं है कोई तोड़

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -