उत्तराखंड में हम फॉर्म में हैं: हरीश रावत
उत्तराखंड में हम फॉर्म में हैं: हरीश रावत
Share:

देहरादून: पुरे भारत में सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के पतन तथा प्रदेशों में कम हो रहे जनादेश को लेकर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कभी बल्लेबाज भी आउट ऑफ फॉर्म में चले जाते हैं। उन्होंने भारत के लोगों को आश्वस्त करते हुए बताया कि देशभर में कांग्रेस की भी फॉर्म थोड़ी कम हो गई है। इसे हम दोबारा से हासिल कर अपने फॉर्म में आ जाएंगे। साथ-साथ उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में कांग्रेस मतलब हम फॉर्म में हैं, हमारे यहां फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों की अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है। 

दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थन में बीडीसी सदस्य, प्रधान तथा युवा कांग्रेसी एकजुट हो गए हैं। सभी ने हरीश रावत को रामनगर से इलेक्शन लड़ाने की मांग की है। नगर पालिका के चेयरमैन तथा कांग्रेस के राज्य महामंत्री का विरोध किया।

वही ब्लॉक में BDC सदस्य, प्रधान तथा यूथ कांग्रेस से संबंधित कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल अफसर ने कहा कि रामनगर से पूर्व सीएम हरीश रावत को आलाकमान को टिकट देना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत को टिकट देने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को पालिका के चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम तथा प्रदेश कांग्रेस महामंत्री किशोरी लाल ने मीडिया वार्ता की थी। जिसमें रणजीत को टिकट न देने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही गई, जो गलत है। उन्होंने बताया, दोनों का पुरजोर विरोध किया जाएगा। वहीं पूर्व सभासद शिल्पेंद्र बंसल ने कहा कि पूर्व सीएम के चुनाव लड़ने से रामनगर की तस्वीर परिवर्तित की जाएगी।

NCP सांसद अमोल कोल्हे ने फिल्म में निभाई 'गोडसे' की भूमिका, मचा बवाल

ओडिशा पंचायत चुनाव: 2.29 लाख से अधिक नामांकन पत्र दाखिल

कांग्रेस ने जितिन प्रसाद को भाजपा में जाने से क्यों नहीं रोका ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -