उज्जैन। अन्तरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर 1 अप्रेल को कालिदास अकादमी में 47 वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध हास्य अभिनेता योगेश त्रिपाठी (धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं के दरोगा हप्पूसिंह) आकर्षण का केन्द्र होंगे एवं देश के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि काँव काँव सम्मेलन में अपनी रचनाओं से धूम मचायेंगे।
अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. शिव शर्मा एवं स्वागताध्यक्ष श्री ओम अमरनाथ ने चर्चा के दौरान बताया कि 47 वाँ टेपा सम्मेलन कैशलेस टेपा सम्मेलन'' के रूप में आयोजित किया जा रहा है। टेपा सम्मेलन में जो टेपा अतिथि के रूप में सम्मिलित हो रहें है उनमें फिल्म निर्माता, निर्देशक श्री आलोक गुप्ता, उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ. मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एस.वर्मा, नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष सिंह, एम.आई.टी. के चेयरमेन श्री प्रवीण वशिष्ठ, पूर्व विधायक श्री रामलाल मालवीय, मध्यप्रदेश संस्कृति संचालनालय के पूर्व संचालक श्री श्रीराम तिवारी, प्रदेश टुडे मीडिया ग्रुप के चेयरमेन श्री हृदयेश दीक्षित, अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री लोकेन्द्रसिंह राजपूत आदि सम्मिलित होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री सज्जनसिंह वर्मा करेंगे।
47 वें टेपा सम्मेलन में राधा लाला अमरनाथ स्मृति हास्य व्यंग्य टेपा सम्मान प्रसिद्ध हास्य अभिनेता श्री योगेश त्रिपाठी को प्रदान किया जा रहा है।