PM के रेनकोट वाले बयान को सरकार ने बताया  प्रशंसा
PM के रेनकोट वाले बयान को सरकार ने बताया प्रशंसा
Share:

नई दिल्ली : राजनीति में बयानों के मनमाने अर्थ निकालने की आजादी है.पिछले दिनों पीएम मोदी द्वारा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर की गई रेनकोट वाली टिप्पणी के बाद हो रही आलोचनाओं के बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई रेनकोट वाली टिप्पणी हकीकत में उनकी प्रशंसा थी.

 जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व पीएम यूपीए सरकार में हुए घोटालों के बावजूद बेदाग रहे. मनमोहन सिंह पर उनके सहयोगियों की सवालों में घिरी कार्यप्रणाली का भी कोई असर नहीं पड़ा. इस सबके बावजूद वे बेदाग बाहर आ गए तो पीएम की टिप्पणी को प्रशंसा के परिप्रेक्ष्य में लिया जाना चाहिए.

डॉ सिंह ने जम्मू में पत्रकारों से कहा कि असल में कांग्रेस नेतृत्व एक परिवार के बाहर किसी भी व्यक्ति की प्रशंसा को स्वीकार करने में असहज रहता है. चाहे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह हों या फिर पीवी नरसिंह राव और सरदार पटेल. कांग्रेस ने हमेशा ही परिवार विशेष के बाहर के व्यक्तित्व की तारीफ करने या स्वीकार करने से परहेज किया है. जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्ष संसद में बहस करने से बचता रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है.

पद्म भूषण से नवाजे जाने वाले थे एक्टर मनोज बाजपेयी!

सैनिक यज्ञ प्रताप का मोबाईल जब्त, पत्नी ने कहा यज्ञ प्रताप है भूखहड़ताल पर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -