सरकार का बड़ा फैसला, इन दवाओं पर लगाई रोक
सरकार का बड़ा फैसला, इन दवाओं पर लगाई रोक
Share:

देहरादून: केंद्र सरकार ने नुकसानदेह 14 दवाओं के कॉम्बीनेशन पर पाबंदी लगा दी है। प्रतिबंधित दवाओं में खांसी, सिरदर्द, बुखार, बदन दर्द के साथ ही ‘कोडीन’ एवं ‘मेंथोल’ जैसे सीरप भी सम्मिलित हैं। पैरासिटामोल के साथ चलने वाली कई दवाओं पर भी पाबंदी लगाई गई है। प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि केंद्र ने शुक्रवार को इन दवाओं पर पाबंदी लगा दी। 

तत्पश्चात, अब प्रदेश के औषधि विभाग की तरफ से भी दवाओं पर पाबंदी लगाने के आदेश किए गए हैं। इन दवाओं का अब प्रदेश में न उत्पादन होगा तथा न ही इन्हें बेचा जा सकेगा। प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर को इन दवाओं को तत्काल वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। बाजार में दवाओं की बिक्री न हो यह रविवार से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अफसरों ने बताया कि इन दवाओं में से कई का उपयोग नशे के लिए किया जा रहा था।

इन पर लगा प्रतिबंध:-
1. निमेसुलाइड, पैरासिटामोल डिसपर्सिबल टैब 2. एमोक्सोलीन, ब्रोमहेक्साइन 3. फोल्कोडाइन, प्रोमेथेजीन 4. क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, डीक्ट्रोमेथोरफेन, गुआफेनेसिन, अमोनियम क्लोराइड, मेंथोल 5. अमोनियम क्लोराइड, ब्रोमहेक्साइन, डेक्सट्रोमेथोर्फान 6. क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, कोडीन सीरप 7. ब्रोमहेक्साइन, अमोनियम क्लोराइड, डीक्ट्रोमेथोरफेन, मेंथोल 8. डीक्ट्रोमेथोरफेन, क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, गुआफेनेसिन, अमोनियम क्लोराइड 9. पैरासिटामोल, ब्रोमहेक्साइन, फेनइलफ्राइन, क्लोरफेनिरेमाइन, गुआफेनेसिन 10. सेलबुटामोल, ब्रोमहेक्साइन 11. क्लोरफेनिरेमाइन, कोडीन फास्फेट, मेंथोल सीरप 12. फिनटोएन, फिनोबार्बीटोन सोडियम 13. अमोनियम क्लोराइड, सोडियम साइट्रेट, क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, मेंथोल सीरप 14. सल्बुटामोल, हायड्रोक्सीथाइल थियोफिललाइन, ब्रोमहेक्साइन.

मात्र 12 हजार के लिए आपस में भिड़े 2 गांवों के लोग, सबका हुआ बुरा हाल

फैसला मत सुनाना..! रिटायर्ड जज सुधीर अग्रवाल बोले- मुझपर अयोध्या मामले में फैसला न देने का दबाव था, अगर मैं ऐसा करता तो..

MP में KCR की एंट्री से मची हलचल! कई दिग्गज BRS में हो सकते हैं शामिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -