दलितों को साधने के लिए सपा करेगी बड़ा आयोजन
दलितों को साधने के लिए सपा करेगी बड़ा आयोजन
Share:

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले सभी पार्टियां अपने - अपने वोट बैंक को साधने में लगी हैं यही नहीं पार्टियां वोट बैंक के अलावा सभी वर्गों को लुभाने में लगी हैं। इस मामले में यह बात सामने आई है कि समाजवादी पार्टी दलितों को लुभाने के लिए 22 फरवरी को रविदास जयंती का आयोजन करेगी। इस हेतु राजधानी लखनऊ में एक वृहद आयोजन होगा। इस आयोजन के लिए पार्टी का कार्यालय विशेषतौर पर सजाया जाएगा।

इस आयोजन में राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सांसद व पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दलितों को साधने का प्रयास पहले ही कर चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे और काशी में वे आयोजन में शामिल होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दलितों के बीच यह दिन मनाऐंगे।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में भी चुनाव होने हैं ऐसे में पार्टियां पंजाब में मौजूद दलितों को साधने का भी प्रयास करेंगी। रविदास जयंती के आयोजन को लेकर लाखों समर्थक वाराणसी पहुंच रहे हैं। जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सपा के कार्यकर्ता भी इस दौरान होने वाले आयोजनों में भागीदारी करेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -