नए साल में चमके सोना-चांदी, जानिए क्या है आज के भाव
नए साल में चमके सोना-चांदी, जानिए क्या है आज के भाव
Share:

नई दिल्ली: सोने और चांदी के दामों में आज गुरुवार को तेजी नजर आई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही मजबूती और स्थानीय जेवराती ग्राहकी आने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना गुरुवार को 80 रुपये की बढ़त के साथ 40,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 200 रुपये की मजबूती के साथ 47,650 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डॉलर की चमक घटने से सोना हाजिर 2.98 डॉलर मजबूत होकर 1,519.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.70 डॉलर लुढ़ककर 1,522.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  बाजार विश्लेषकों ने बताया है कि विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही नरमी से सोना मजबूत हुआ है। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 17.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोना स्टैंडर्ड 80 रुपये मजबूत होकर 40,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त लेकर 40,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,500 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 200 रुपये की बढ़त के साथ 47,650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी वायदा 139 रुपये की बढ़त में 46,680 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली बीते दिवस के क्रमश: 930 रुपये और 940 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे। 

पहले पत्नी और बेटी को मारी गोली, फिर खुद कर ली ख़ुदकुशी

अब नहीं होगा धोखा, नकली नोटों की पहचान के लिए RBI ने लांच किया Mani एप

नए साल में महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल, जानें क्या हैं आज के रेट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -