लड़की पैदा होने पर प्रताड़ना देने वाला पति गिरफ्तार
लड़की पैदा होने पर प्रताड़ना देने वाला पति गिरफ्तार
Share:

जबलपुर : एक महिला ने अपने पति के खिलाफ बच्ची को जन्म देने पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. महिला ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला बरेला थाना क्षेत्र का है.महिला ने पुलिस अको बताया कि लड़की के जन्म के बाद से ही उसके बाद ससुराल वाले उसे लगातार उसे मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना देने लगे.

जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय रोशनी दाहिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी मई 2014 को रिछाई निवासी दुर्गेश दाहिया के साथ हुई थी. शादी के बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद से पति बेटी पैदा होने की बात पर उससे विवाद कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा.महिला ने बताया कि मेरे परिवार वालों ने कई बार पति को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना.

पीड़िता ने बताया कि एक दिन जब वो दोपहर में घर पर काम कर रही थी, तभी पति शराब की नशे में आया और उससे मायके से 30 हजार रुपये लाने को कहा और जब मैंने मना किया तो मेरी बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी पति पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -