MP: इन तारीखों पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए चलेगा टीकाकरण महाअभियान
MP: इन तारीखों पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए चलेगा टीकाकरण महाअभियान
Share:

भोपाल: कोरोना संक्रमण का कहर अब भी जारी है. ऐसे में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा जा रहा है. मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन (Vaccination) में देश के अग्रणी रहकर प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने का प्रयास किया है। ऐसे में हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एक बयान देते हुए कहा कि, 'कोविड-19 से पूर्ण सुरक्षा के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना आवश्यक है।' जी दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट भी किया है.

इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि जिस तरह आपने पहला डोज लगवाने में जागरूकता का परिचय दिया, उसी तरह दूसरे डोज के लिए भी आगे आएं और प्रदेश में 100 प्रतिशत टीकाकरण और कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। आप देख सकते हैं CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, 'आगामी दिसंबर माह तक प्रदेश के सभी पात्र लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन का द्वितीय डोज (Second Dose of Vaccination) लगाने का लक्ष्य है। प्रदेश के सभी नागरिकों को इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना है। मध्यप्रदेश दिसंबर माह के अंत तक सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाने का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा।'

उन्होंने यह भी कहा है कि, 'वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रदेश में नवंबर माह की 10, 17 और 24 तारीख के अलावा 04 दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। इन तारीखों को सभी याद रखें। वैक्सीनेशन की बात हमारी मेल-मुलाकातों, बातचीत आदि में शामिल रहे। इससे सभी व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के लिए अनुकूल वातावरण बन जाएगा। इस महाअभियान को सफल बनाने में सभी वर्गों को भागीदारी करनी है। अभी तक हुए टीकाकरण महाअभियानों में प्रदेश के नागरिकों की जागरूकता सराहनीय और अन्य प्रांतों के लिए अनुकरणीय है।'

141 लोगों को आज मिलेंगे पद्म पुरस्कार, राष्ट्रपति ने पंडित छन्नूलाल को दिया पद्म विभूषण

केंद्र ने घटाई एक्साइज ड्यूटी तो राज्यों ने VAT, जानिए इसके बाद क्या है पेट्रोल-डीजल का भा

12 वर्षीय बच्ची से रिटायर्ड फौजी सुल्तान ने किया बलात्कार, आरोपी को 'अंकल' बुलाती थी बच्ची

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -