जल्द आएगी Indian FTR 1200 बाइक, हिन्दुस्तान में शुरू हुई बुकिंग
जल्द आएगी Indian FTR 1200 बाइक, हिन्दुस्तान में शुरू हुई बुकिंग
Share:

इंडियन मोटरसाइकिल ने देश में FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका नाम से दो नई बाइक्स को पेश किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी FTR 1200 S की भारत में बुकिंग भी शुरू कर दी है. वहीं 1200 S और 1200 S रेस रेप्लिका की अप्रैल 2019 से डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

इंडियन FTR 1200 S की कीमत की बात करें तो यह 14.99 लाख रुपए और FTR 1200 S रेस रेप्लिका 15.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) के साथ आएगी. वहीं इन्हें 2 लाख रुपए के एडवांस पर ग्राहक बुक करा सकते हैं. इंडियन FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका में 1,203 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा है जो कि 120 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बता दें कि यह इंजन सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

अब इनके अन्य फीचर्स की बात की जाए तो FTR 1200 S में बॉश स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ 6-एक्सिस इनर्शियल सेंसर, सेलेक्टेबल राइडिंग मोड्स और 4.3 इंच का कलर टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि दिए गए हैं. इनके आगे FTR 1200 S और FTR 1200 S रेस रेप्लिका के आगे 120/70 R19 और पीछे 150/80 R18 के टायर लगे हैं. वहीं बाइक में फ्रंट में 43 मिलीमीटर का इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में फुली-एडजेस्टेबल पिगिबैक IFP सस्पेंशन सेटअप लगा है. 

2 घंटे चार्ज और 180 किलोमीटर का सफर, महज 5 हजार रु में आपकी हो जाएगी यह स्कूटर

दोबारा नही मिलेगा ऐसा मौका, इस बाइक पर बेहतरीन डिस्काउंट और 5 साल की वारंटी

YAMAHA ने सलुटो RX (UBS) और सलुटो 125 भारत में की पेश, कीमत 52 हजार रु से शुरू...

बेहद कम दाम में महंगी से महंगी गाड़ी खरीदें, ये कंपनी कर रही है नीलाम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -