'ए कॉमन मैन' से लेकर 'लीप ईयर' तक कई अंग्रेजी फिल्में है बॉलीवुड की मूवीज से इंस्पायर्ड
'ए कॉमन मैन' से लेकर 'लीप ईयर' तक कई अंग्रेजी फिल्में है बॉलीवुड की मूवीज से इंस्पायर्ड
Share:

 हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) में हॉलीवुड से इन्सपायर होकर बनी मूवीज की कोई कमी बिलकुल भी नहीं है. जिसमे से कुछ मूवीज बहुत कामयाब रहीं तो कुछ बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फ्लॉप हो गई. हालांकि बॉलीवुड (Bollywood) भी 'ए वेडनेस्डे (A Wednesday)' से लेकर 'जब वी मेट (Jab We Met)' तक कुछ ऐसी मूवीज बन गई है, जिनसे इन्सपायर होकर हॉलीवुड (Hollywood) में 'ए कॉमन मैन (A Common Man)' से लेकर 'लीप ईयर (Leap Year)' तक ये मूवीज सामने आ गई है.

'ए कॉमन मैन (A Common Man)': वर्ष 2013 में आई चंद्रन रतनम के डायरेक्शन में बनी ये मूवी नीरज पांडे की मास्टरपीस 'ए वेडनेस्डे' का ऑफिशियल रीमेक है. इस मूवी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इस मूवी को देखने की चाह रखने वाले तमाम OTT व्यूअर्स इसका मजा प्राइम वीडियो पर उठा पाएंगे.

'फियर (Fear)': यश चोपड़ा की 'डर' ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया है. जिसके साथ इस मूवी ने शाहरुख खान को रातों रात स्टार बना दिया था. इस शानदार फिल्म से इन्सपायर होकर वर्ष 1996 में हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स फोले ने 'फियर' नाम से मूवी बना दी गई. IMDB ने 'फियर' को 6.2 की रेटिंग दी है. इस मूवी को व्यूअर्स प्राइम वीडियो पर देखकर एंटरटेन हो पाएंगे .

'डिलीवरी मैन (Delivery Man)': वर्ष 2012 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की 'विकी डोनर' को दर्शकों ने बहुत सराहा था. इस मूवी से भी इन्सपायर होकर हॉलीवुड में 'डिलीवरी मैन' बन गई हैं. हालांकि 'डिलीवरी मैन' में कुछ परिवर्तन कर दिए गए थे, लेकिन मूवी की थीम स्पर्म डोनर की ही थी. ओटीटी व्यूअर्स के लिए ये मूवी सोनीलिव पर अवेलेबल है.

'लीप ईयर (Leap Year)': करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने 'जब वी मेट' में अपनी शानदार अभिनय से कमाल करके दिखाया था. करीना की इस मूवी से इन्सपायर होकर हॉलीवुड में 'लीप ईयर' बनी. हालांकि 'लीप ईयर' के मेकर्स ने बोला है कि ये मूवी 'जब वी मेट (Jab We Met)' से इन्सपायर नहीं है, लेकिन मूवी देखने के उपरांत पता चल जाता है कि हॉलीवुड मूवी बॉलीवुड से कितना इन्सपायर है. 'लीप ईयर' को व्यूअर्स पेड सब्सक्रिप्शन के साथ यूट्यूब (YouTube) पर देख  पाएंगे.

क्वीन ऑफ रॉक ‘एन’ रोल टीना टर्नर का 83 साल की उम्र में निधन

स्टार लॉर्ड का किरदार निभाकर खुश हैं Chris Pratt

किसी के न्यूज एंकर ने छुए ब्रेस्ट तो किसी का गिरा कंडोम... जब रेड कारपेट पर 'Oops मूमेंट' का शिकार हुए ये स्टार्स

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -