अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में आज सुबह किराने की दूकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है वहीं गुजरात पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है.
4 dead after fire broke out at a grocery store in Ahmedabad's Naranpura area. Fire doused now. #Gujarat pic.twitter.com/HLg3QtIbqD
— ANI (@ANI) 9 January 2018
पुलिस के अनुसार आज सुबह अहमदाबाद के नारणपुरा इलाके में स्थित किराने की दूकान में अचानक से आग लग गई थी. इस आग में जलने से चार लोगों की मौत हो गई है आग इतनी भयानक थी कि पूरी दूकान जलके ख़ाक हो गई है वहीं आग की खबर लगते ही क्षेत्र में हलचल मच गई है
सुचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू करने की कोशिश करने लगे. बताया जा रहा है अब आग पर काबू पा लिया गया है.
खंडवा के वतन परस्त प्रोफ़ेसर ने पाक की पेशकश ठुकराई
पीएम मोदी को लेकर छिड़ी बहस तो इस कपल ने तोड़ दी शादी