पूर्व खेल राज्यमंत्री जितेंद्र जायसवाल को हत्या के आरोपो में उम्रकैद की सजा : यूपी
पूर्व खेल राज्यमंत्री जितेंद्र जायसवाल को हत्या के आरोपो में उम्रकैद की सजा : यूपी
Share:

उत्तरप्रदेश के पूर्व खेल राज्यमंत्री जितेंद्र जायसवाल को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.  यह मामला 1994 में गोरखपुर में हुए एक हत्या का था, जिसमें अदालत ने जितेंद्र को दोषी करार देते हुए आईपीसी की धारा 302 और 102बी के तहत सजा दी है.

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र से पूर्व विधायक जितेंद्र जायसवाल मुलायम सरकार में गृहराज्य मंत्री रहें हैं. उन पर 1994 में गोरखपुर के धूसड़ गांव के खदेरू नाम तत्कालीन ग्राम प्रधान की हत्या का आरोप था. उनको इस वारदात का मास्टरमाइंट बताया गया. अदालत ने उनको दोषी करार देते हुए सजा सुनाई.

जितेंद्र जायसवाल पेशे से शराब कारोबारी हैं. इस हत्या के सहआरोपी जितेंद्र के करीबी मेराज को भी आजीवन कारावास की सजा काटनी होगी. इसी के साथ अदालत ने दोनों पर बीस हजार रूपए का आर्थिक दंड भी लगाया है. अदालत का फैसला आने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -