वॉशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आज अपने एक बयान में कहा है की हमने पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के ईमेल खाते से जुड़े उनके करीब पांच सौ से अधिक दस्तावेजो को जारी कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दोहराया है कि इन दस्तावेजों में से करीब 64 दस्तावेजों के कुछ हिस्सों को गोपनीय करार दे दिया गया था। हालांकि किसी भी सूचना को उस समय गोपनीय करार नहीं दिया गया था, जिस समय ईमेल भेजे गए थे.
इसी दौरान अमेरिकी विदेश मंत्रालय के द्वारा कल जारी हुए 562 दस्तावेजों में से किसी को भी बेहद गोपनीय करार नहीं दिया गया। तथा इसी के साथ ही कल के 1,116 पन्ने जारी होने के बाद से ही हिलेरी क्लिंटन के ईमेलों से जुड़े कुल जारी पन्नों की संख्या करीब 46,946 तक पहुंच गई है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि हमारी एक योजना है कि 29 फरवरी को हिलेरी के ईमेलों को सार्वजनिक करना बंद कर दिया जाए। आपको बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में हिलेरी को अपने ईमेल विवाद को शांत करने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा है.