कंगना रनौत के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर, गलत शब्दों का किया था प्रयोग
कंगना रनौत के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर, गलत शब्दों का किया था प्रयोग
Share:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत तथा शिवसेना लीडर संजय राउत के मध्य आरम्भ हुई जुबानी बहस कम होने की जगह और बढ़ गई हैं. अब एक्ट्रेस पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर एफआईआर दायर की गई है. दरअसल एक वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने उद्धव ठाकरे को 'तू' कहा था. ये एफआईआर मुंबई के विक्रोली थाने में दायर हुई है. 

एडवोकेट नीतिन माने ने एफआईआर दायर कराते हुए कहा है कि वह न्यायालय में एक्ट्रेस को घसीटेंगे. क्योकि उद्धव ठाकरे का इस पूरे केस से कोई ताल्लुक नहीं है, फिर भी कंगना ने उन्हें इस केस में घसीटा. एक प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए इस प्रकार के शब्दों का उपयोग उचित नहीं है. दरअसल एक वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा था- उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे काफी बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा... उद्धव ठाकरे यह समय का पहिया है हमेशा एक जैसा नहीं रहता है. आज मैंने फील किया है कि कश्मीरी पंडितों पर क्या गुजरी होगी. 

आगे उन्होंने कहा, आज मैं देश को वचन देती हूं कि मैं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी, तथा अपने देशवासियों को जगाऊंगी. मेरे साथ जो हुआ है इसका कोई मतलब है... कोई मायने है. एक्ट्रेस कहती हैं, पिछले 24 घंटे में मेरा दफ्तर अचानक अवैध घोषित कर दिया गया. उन्होंने मेरे दफ्तर के फर्नीचर समेत भीतर सब चीजों को समाप्त कर दिया, तथा अब मुझे धमकियां मिल रही हैं कि वे मेरे घर आएंगे, तथा इसे भी तोड़ देंगे. मुझे अपने निर्णय पर प्रसन्नता है फिल्म माफिया की विश्व के सर्वश्रेष्ठ सीएम. इसी के साथ कंगना ने अपनी बात कही थी.

कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर इम्पा ने किया बीएमसी का विरोध

कंगना के विरुद्ध फूटा राहुल पंडिता का गुस्सा, कही ये बात

कंगना का समर्थन कर खान अभिनेताओं सहित अजय देवगन पर भड़के अभिजीत भट्टाचार्य

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -