फीफा: राहत की साँस लो, मोस्ट फेवरेट अजेंटीना अंतिम 16 में
फीफा: राहत की साँस लो, मोस्ट फेवरेट अजेंटीना अंतिम 16 में
Share:

आख़िरकार सब कुछ ठीक रहा और लगभग बाहर होने की कगार से मोस्ट फेवरेट अजेंटीना अंतिम 16 में आ गई है. जीत के शिल्पकार मार्कोस रोजो और मेसी रहे. मेसी ने भी इस फीफा वर्ल्ड कप में अपना खाता खोला. 86वें मिनट में मार्कोस ने अर्जेंटीना के लिए ग्रुप-डी के मैच में नाइजीरिया के खिलाफ स्कोर को 2-1 पर ला कर अंतिम-16 में टीम की जगह पक्की कर दी. अर्जेंटीना की यह इस विश्व कप में पहली जीत है. मुरदो के अनुसार हुआ ये भी की अर्जेटीना के पक्ष में क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से मत दे दी जो समीकरणों के लिहाज से बेहद जरुरी था. 

अर्जेंटीना ने पुरे जोश के साथ मैच का आगाज किया और मेसी ने 14वें मिनट में दुनियाभर के अपने चाहने वालो को  वो तोहफा दिया जिसका इंतजार अब तक इस विश्वकप में किया जा रहा था. मेसी का गोल. स्कोर 1-0 . यह पास बेनेगा ने दिया था जिसपर मेसी ने कोई गलती नहीं की. मेसी का यह गोल इस विश्व कप का 100वां गोल था. 28वें मिनट में और 32वें मिनट में दोनों टीम एक एक बार चुकी. मगर 51वें मिनट में किये गए गोल ने स्कोर लेवल कर दिया. ये गोल पेनल्टी को भुनाते हुए विक्टर मोसेसे ने किया. 

 

नाइजीरिया मेसी को घेर कर रखने की नीति से आगे बढ़ रहा था. नाइजीरिया का डिफेंस मजबूत से सामना कर रहा था और मुस्किले अर्जेंटीना के साथ थी. वैसे दबाव भी इसी टीम पर था. इस बीच 71वें मिनट में नदिदि ने नाइजीरिया के लिए बढ़त का मौका गवाया  अर्जेंटीना ने भी 81वें मिनट में रोजो के पास पर हिग्युएन  की गलती से एक डैम आसान चांस गवाया. लेकिन 86वें मिनट में वो लम्हा आया जब गेब्रिएल इवान मार्सडो के बेहतरीन क्रॉस पर रोजो की किक ने अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप के 21 वे संस्करण के नाक आउट दौर में पंहुचा दिया. स्कोर बोर्ड पर अब 2-1 लिखा हुआ था. 

फीफा विश्व कप: फुटबाल टीम गुफा में कैद हुई, सेना जुटी निकालने में

FIFA World Cup के लिए आईडिया यूजर्स को दे रहा है खास सुविधा

फीफा: उरुग्वे का शानदार सफर जारी है, हैट्रिक में रूस आया लपेटे में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -