जमीन विवाद में महिला प्रिंसिपल की हत्या
जमीन विवाद में महिला प्रिंसिपल की हत्या
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अपराधी इस कदर बेखौफ है कि, वह जरा सी बात पर किसी की भी हत्या करने में भी कोई परहेज नहीं करते हैं. हाल ही में  दिल्ली में एक स्कूल प्रिंसिपल और उनके भाई की निर्मम हत्या की खबर मिली है. मृतका की पहचान अनिता यादव के रूप में हुई है. वे 8वीं तक का स्कूल चलाती थी. स्कूल की इमारत के उपर ही उनका घर था. हत्या की यह वारदात सोमवार की रात 10 बजे हुई है. प्रिंसिपल अनिता के भाई का शव आज तड़के हरियाणा में मिला है. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल ने नवीन नामक एक शख्स से करीब दो साल पहले जमीन ली थी. उस जमीन को लौटाने के लिए नवीन दबाव दे रहा था. अनिता का कहना था कि, जमीन लिए उन्हें जितने दिन हुए, उसके हिसाब से उसकी कीमत मिलने के बाद ही वह उसे वापस करेंगी. इसी मुद्दे को लेकर नवीन और अनिता के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था.

पुलिस ने आशंका जताई है, कि हो सकता है पहले अनिता के भाई की गोली मारकर हत्या की गई हो, फिर रात में अनिता को घर में गोली मारी गई हो.  डीसीपी द्वारका सिबेश सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अनिता की हत्या दिल्ली में हुई है. लेकिन उसके भाई का शव हरियाणा में मिला है. मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक रूप से नवीन को संदिग्ध मानकर उसकी तलाश की जा रही है, वहीं संदिग्ध आरोपी नवीन अभी फरार है. छावला थाने की पुलिस सहित जिले की कई टीम आरोपी की धड़-पकड़ के लिए लगी हुई है. पुलिस को नवीन पर ही वारदात को अंजाम देने का शक है.

महिला कांग्रेस नेता की घर में घुसकर हत्या

विमान में कपडे उतार कर की शर्मनाक हरकत

बाथरूम में दंपति की लाश पर संदेह बरक़रार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -