UP में दिख रहा एनकाउंटर का खौफ, सरेंडर करने पहुंचे 3 बदमाश
UP में दिख रहा एनकाउंटर का खौफ, सरेंडर करने पहुंचे 3 बदमाश
Share:

लखनऊ: वेस्ट यूपी में अपराधियों में एनकाउंटर का खौफ अब दिखाई देने लगा है। हाल ही में यहाँ एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जी दरअसल शामली में पुलिस जिन अपराधियों की तलाश में लगी हुई थी वह अचानक कैराना कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे। इस मामले में मिली जानकारी के तहत गैंगस्टर एक्ट में वॉन्टेड तीनों आरोपियों ने पुलिस से यह कहा कि, 'उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। अब वे भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं रहेंगे।'

इस मामले में कैराना कोतवाली पर पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंचे बदमाशों ने कहा कि, ''आगे से कोई गलत काम नहीं करेंगे। क्राइम से वे तौबा करते हैं।'' उनके इस बयान को सुनने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में यह बताया गया है कि, ''फरवरी माह में कोतवाली कैराना में विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।'' उसके बाद इसी मामले में तीनों वॉन्टेड आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। जी दरअसल इस पूरे मामले के बारे में कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा का कहना है कि, ''आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या की कोशिश सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ गेंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। तीनों आरोपी गुरुवार को गिड़गड़ाते हुए कोतवाली पहुंचे और सरेंडर कर दिया।''

उन्होंने बताया सरेंडर करने वालों का नाम रामडा गांव का रहने वाला अरशद, परवेज और दानिश उर्फ काला है। उनके अनुसार तीनों ही बदमाश गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे। आप सभी को बता दें शामली में पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, जिसके चलते अपराध करने वालों में भय का माहौल है। इस मामले में एसपी सुकीर्ति माधव का कहना है कि, 'लॉकडाउन अनलॉक होने के बाद अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। एक हफ्ते पहले ही शामली में कांधला पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों में शुमार नीरज पुत्र महेन्द्र निवासी गांव खन्द्रावली के साथ दो गैंगस्टर इस्तिकार पुत्र शरीफ व इंतजार पुत्र शरीफ निवासीगण खन्द्रावली को गिरफ्तार किया था।'

वही दूसरी तरफ सीओ कैराना जितेंद्र कुमार ने बताया, 'जनपद में वांछित आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश डाली जा रही हैं।'

अनलॉक 6: दिल्ली में आज खुलेंगे स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

आज है योगिनी एकादशी व्रत, जानिए आज का पंचांग

ओएनजीसी ने वित्त वर्ष 22 के लिए 30,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की बनाई योजना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -