किसान चैनल के प्रचार पर अमिताभ को 6.31 करोड़, कांग्रेस ने साधा निशाना
किसान चैनल के प्रचार पर अमिताभ को 6.31 करोड़, कांग्रेस ने साधा निशाना
Share:

नई दिल्ली : मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी दूरदर्शन के किसान चैनल (डीडी किसान) अब विपक्षी पार्टी के निशाने पर है. किसान चैनल का बजट 47 करोड़ रुपये का है जबकि इसके प्रचार के लिए सरकार द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को 6.31 करोड़ रुपये दिये गये हैं. सरकार के इस कदम पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रचार के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करना बिल्कुल भी अच्छा विचार नहीं था और खासकर उस वक्त जब कृषि संकट की वजह से किसानों की तकलीफ बद से बदतर होती जा रही है.

खुर्शीद ने कहा कि जब चैनल का बजट महज 47 करोड़ रुपये है तो प्रचार पर इतना पैसा खर्च करना समझदारी नहीं है. खबरों के मुताबिक, दूरदर्शन ने अपने किसान चैनल के प्रचार के लिए पहले अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल, अभिनेता सलमान खान के नाम पर विचार किया था लेकिन बाद में अमिताभ बच्चन के नाम को मंजूरी दी गई थी. डीडी किसान चैनल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 26 मई को की थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -