किसान ने कहा आत्म हत्या कर लूंगा, मंत्री जी ने कहा जा कर ले
किसान ने कहा आत्म हत्या कर लूंगा, मंत्री जी ने कहा जा कर ले
Share:

टोंक : राजस्थान के टोंक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे और वहां उन्होने कुछ ऐसा कह दिया जो किसी को भी अच्छा नहीं लगा। कार्यक्रम के दौरान कई किसान मंत्री जी के पास मदद की उम्मीद से अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।

इनमें से एक किसान गिरीराज जाट भी अपनी गुहार लेकर मंत्रीजी के पास पहुंचा। उसकी शिकायत थी कि बिजली का तार टूटने की वजह से 15 दिनों से उसके गांव अरनिया काकड़ में बिजली सप्लाई नहीं हो रही है और पानी के अभाव के चलते उसके खेतों में करीब 200 फलदार पेड़ों की एक खेप जल चुकी है।

बिजली विभाग की गलती का खामियाजा भुगत रहा गिरीराज ने बालियान से कहा कि यदि बिजली विभाग ने उसकी मदद नहीं की तो वो आत्म हत्या कर लेगा। इस बात को किसान ने कई बार कही, इसके बाद बालियान भड़क गए और किसान से कह दिया कि जा कर ले, यहां कोई सुनता ही नहीं। इसके बाद तुरंत अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों ने किसान को मंच से हटाया और उसे पंडाल से बाहर कर दिया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -