सोहेल खान बॉलीवुड में बहुत ही कम फिल्मों में नजर आए लेकिन वह आज भी मशहूर हैं। आप सभी जानते ही होंगे वह सलमान खान के भाई है और अब फिल्मों से दूर हो चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी इन दिनों ‘Fabulous Lives of Bollywood Wives’ में नजर आ रहीं हैं। जी दरअसल हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ‘Fabulous Lives of Bollywood Wives’ में वह अपने जलवे दिखा रहीं हैं। इस सीरीज को करण जौहर ने बनाया है और इसमें बॉलीवुड की चार वाइव्स को दिखाया गया है।
She is the one who makes the rules, and only she can break'em! Watch on The of Bollywood Wives, now streaming on !
— Dharmatic (@Dharmatic_)
आप देख सकते हैं इस सीरीज में सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और नीलम कोठानी सोनी नजर आ रही हैं। ऐसे में अब तक कई लोगों ने सीरीज देख ली है और अब लोगों को लग रहा है की सोहेल और सीमा एक साथ नहीं रहते। जी हाँ, लोगों का मानना है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है। अब ट्विटर पर लोग लगातार सोहेल और सीमा के रिश्ते को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। कई ट्विटर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि ''क्या सोहेल और सीमा अलग रहते हैं? और अगर अलग रहते हैं तो क्या सीमा को बॉलीवुड वाइफ कहना सही है?''
ऐसे ही कई ट्वीट्स हैं जो इस समय वायरल हो रहे हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि ऐसा क्यों हो रहा है। जी दरअसल इस सीरीज में सोहेल और सीमा को एक घर में एक साथ रहता नहीं दिखाया गया है। इस सीरीज के पहले एपिसोड में सोहेल, सीमा के घर पर आते हैं और वह कहती हैं, तो सोहेल आ गए हैं। ऐसा होने से ही फैंस यह पूछ रहे हैं कि क्या दोनों अलग हो चुके हैं।।।?