हाथियों ने मचाया उत्पात, बचकर भागे लोग
हाथियों ने मचाया उत्पात, बचकर भागे लोग
Share:

कुमारीकाटा। भारत और भूटान के सीमावर्ती क्षेत्र में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने बाक्सा जिले के तामुलपुर महकमा में कुमारीकाटा क्षेत्र के आंगारकाटा शांतिपुर में कोहराम मचा दिया। यहां जंगली हाथियों ने उलियाम सरेन, बनिफास, सरेन, लुइस मार्डी, सेरियाकुस,टुुडू,बेंजामिन, कानू, आजर्य, पवन आजर्य आदि के सुपारी बागान पर धावा बोला।

इस दौरान यहां लगे नारियल के पेड़ों पर और बागान में जमकर क्षति पहुंचाई। यहां पर जो लोग मौजूद थे उन लोगों से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। गौरतलब है कि क्षेत्र में अक्सर हाथी तांडव मचाते रहते हैं। आज प्रातः पश्चिम कुमारीकारा वीसीडीसी के प्रमुख टंक थापा मौके पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया।

हाथियों के कोहराम से बागाजुली, कालीपुर, हाथीडुबा आदि क्षेत्र को जमकर नुकसान हुआ है। जंगली जानवरों ने जमकर तांडव मचााया। हालांकि यह जानकारी नहीं मिली है कि हाथी किस वजह से इस तरह उत्पात मचाते हुए पहुंचे थे। तो दूसरी ओर यह जानकारी सामने आई है कि कुछ लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी। जिसके बाद वन विभाग के अमले ने हाथियों को काबू में करने के प्रयास किए।

हाथियों के लिए वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर

कई घंटों तक गड्ढा खोदती रही ये हथनी, वजह जान सब इमोशनल हो गए

बहराइच में रात भर चला नेपाली हाथियों का हंगामा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -