उज्जैन विकास प्राधिकरण का इंजीनियर, चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे
उज्जैन विकास प्राधिकरण का इंजीनियर, चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे
Share:

उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में रहने वाला एक सरकारी अधिकारी जब सुबह उठा तो अपने दरवाजे पर लोकायुक्त के अधिकारियों को देखकर दंग ही रह गया। अधिकारी को समझ ही नहीं आया कि वह क्या करे। लोकायुक्त ने इस अधिकारी के यहां अनुपातहीन संपत्ति के मामले में कार्रवाई की और अधिकारियों की संपत्ती का ब्यौरा लिया। दरअसल यह अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण का प्रभारी कार्यपालन यंत्री रंजन गर्ग है।

लोकायुक्त इसके महानंदानगर स्थित घर पहुंचा और यहां पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान लोकायुक्त को करोड़ो की कमाई की जानकारी मिली। लोकायुक्त को जो दस्तावेज मिले उसके अनुसार इस अधिकारी के पास आलिशान मकान, तीन आवासीय भूखंड, दुकान और नकदी मिली है। अधिकारी के पास 12 बीमा पाॅलिसियां हैं और इसके बैंकों में भी काफी सारा धन है। लोकायुक्त के छापे में बड़े पैमाने पर आभूषण भी मिले हैं।

अब इसकी संपत्ती का आंकलन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस अधिकारी के पास करोड़ों की कमाई है। अभी अधिकारी इससे पूछताछ करने और इसकी संपत्ती का ब्यौरा तैयार करने में लगे हैं। अधिकारी से मिले नकदी नोटों की गिनती भी लोकायुक्त का दल कर रहा है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -