बॉलीवुड के चुम्बन देवता कहे जाने वाले इमरान हाश्मी को तो आप सभी जानते ही होंगे. इमरान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा किसिंग सीन देने वाले एक्टर हैं. इन्होने ना जाने कितनी ही अभिनेत्रियों को किस किया हैं.
अब तक अगर बॉलीवुड में किसिंग सीन के मामले में कोई अव्वल हुआ है तो वो इमरान हाश्मी ही है. इमरान की जगह बॉलीवुड में कोई नहीं ले सकता. बॉलीवुड और किसिंग सीन से इमरान का बहुत ही गहरा नाता हैं क्योंकि इन्होने अपनी सभी फिल्मों में धमाकेदार किसिंग सीन दिए है और इसी वजह से आज इन्होने किसिंग बॉय के नाम से अपनी पहचान बना ली थी.
पहली बार इमरान ने मर्डर फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से लोगो को अपना दीवाना बना दिया. इमरान के साथ इस फिल्म में मल्लिका शेरावत थी और इस फिल्म में ना जाने कितने ही किसिंग सीन रहे थे साथ ही कई आप्पतिजनक सीन्स भी रहे थे. इस फिल्म का गाना भीगे होते तेरे काफी पॉपुअलर हुआ था.
ज़हर फिल्म में इमरान ने शानदार काम किया इसमें वे उदिता गोस्वामी और शमिता शेट्टी के साथ नजर आए और दोनों के साथ इमरान ने बेहद ही रोमांटिक और किसिंग सीन्स दिए.
आशिक़ बनाया आपने - इस फिल्म में इमरान के साथ तनु श्री दत्ता नजर आई जिनके साथ उन्होंने कई किसिंग सीन्स देने के साथ प्राइवेट सीन्स भी दिए. इस फिल्म का टाइटल सांग काफी पॉपुलर हुए था और इस फिल्म को काफी सफलता भी मिली थी.
The डर्टी पिक्चर - इस फिल्म में इमरान और विद्या बालन के किसिंग सीन ने जमकर तारीफें बटोरी थी. विद्य और इमरान ने इस फिल्म में कई किसिंग सीन दिए जिनके काफी चर्चे हुए.
Murder 2 - इस फिल्म में इमरान जैकलीन फर्नांडीज के साथ किस करते नजर आए, दोनों ने फिल्म में कई बार किसिंग सीन्स दिए.
Jannat 2 - इस फिल्म में इमरान ने ईशा गुप्ता के साथ कई किसिंग सीन्स दिए जो लोगो को बहुत पसंद आए.
राज़ रिबूट - इस फिल्म में इमरान के साथ कृति खरबंदा नजर आई थी और इस फिल्म में भी कई किसिंग सीन्स थे.
Video : बॉलीवुड की ये बोल्ड अभिनेत्रियां फिल्मे छोड़कर बन गई साध्वी
कठुआ गैंगरेप : आसिफा को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे बॉलीवुड स्टार्स